
गौतमबुद्धनगर नोएडा थाना फेस 1 पुलिस द्वारा दिनांक 15.05.25 को 1 अभियुक्त असलम पुत्र शहजाद को बस स्टैण्ड सेक्टर 9 के पास से चोरी की 1 लोहे की भारी प्लेट व 1 अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त एक ई – रिक्शा रजि0 नं0 यूपी 16 जीटी 2688 के साथ गिरफ्तार किया गया है। लोहे की भारी प्लेट चोरी होने के सम्बन्ध में थाना फेज 1 नोएडा पर मु0अ0स0 191/25 धारा 303(2) बीएनएस पूर्व से पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बी.एन.एस. व 4/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी। अभियुक्त असलम उपरोक्त के विरूद्ध थाना फेज 1 नोएडा से पूर्व में गुण्डे की कार्यवाही भी की चुकी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
1. असलम पुत्र शहजाद निवासी ई 11 के पास, जे जे कॉलोनी सेक्टर 8 नोएडा उम्र 22 वर्ष।
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा चैन चोरी करने वाली 2 महिला गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस व टप्पेबाज बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,2 बदमाश गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड, मुठभेड के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार।