August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना फेस 3 पुलिस टीम ने मोबाईल फोन चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश,4 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 20 एनड्रायड मोबाइल बरामद।

नोएडा दिनांक 15.05.2025 को थाना फेस 3 पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग/गस्त के दौरान एम ब्लाक ममूरा सर्विस रोड के पास से 4 अभियुक्त 1.आकाश पुत्र संजय 2. प्रशान्त उर्फ जोबलिन पुत्र सत्यपाल 3. वंश पुत्र प्रमोद 4.अजय उर्फ सिनचौन पुत्र राजे सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

कब्जे से 20 एनड्रायड मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कम्पनी, व 4 अवैध चाकू व 02 मो0सा0 1. मो.सा. आर वन 5 यामाहा रजिस्ट्रेशन नं. डीएल 10 एस एच 1862 2. स्पलेण्डर रजि.नं. यूपी 16 ई यू 4439 बरामद हुये है। जिनमें से एक मोबाइल कंपनी नंथिग रंग सफेद जो थाना हाजा के मु.अ.स. 193/25 धारा 303 (2) बीएनएस से संबंधित है व मो.सा.आर वन 5 यामाहा रजिस्ट्रेशन नं. डीएल 10 एस एच 1862 दिल्ली कोंडली से चोरी बताया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण।
1.आकाश पुत्र संजय नि. ग्राम पाठकपुर थाना सौरो जिला कासगंज हाल पता गली नं0 5 नियर होली चौक ममूरा सैक्टर 66 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 21 वर्ष
2. प्रशान्त उर्फ जोबलिन पुत्र सत्यपाल नि0 ग्राम बरीखास थाना मदनापुर जिला शाँहजहाँपुर हाल पता ग्राम गिझोड सैक्टर 53 थाना सैक्टर 24 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष
3. वंश पुत्र प्रमोद नि0 ग्राम पुरैनी तहसील नगीना जनपद बिजनौर हाल पता ग्राम हरौला सैक्टर 5 निकट केले का गोदाम थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष
4. अजय उर्फ सिनचौन पुत्र राजे सिंह नि
ग्राम अलीवर्दीपुर पुस्ता मैन रोड मार्केट चौराहे के सामने सीधी गली थाना इकोटेक 3 नोएडा हाल पता बी 47 के सामने झुग्गी झोपडी सैक्टर 67 थाना फेस 3 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 22 वर्ष
अपराध करने का तरीका-
अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो नोएडा व एनसीआर के आसपास के भीड़भाड़ वाले स्थानो से मोबाइल फोन चोरी कर कम दामो मे बेचकर लाभ कमाना।

About Author