हापुड़-: बुधवार 21 मई को किसान एकता महासंघ की बैठक हापुड जिले के गांव मिरापुर गढी में राष्ट्रीय सरंक्षक चौ बाली सिंह जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रमेश कसाना के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता चौ पप्पू प्रधान जी एवं संचालन राजेन्द्र चौहान ने किया इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामानंद कसाना जी ने बताया किसान एकता महासंघ पूरे भारत मे लगातार किसान मजदूरो युवाओं को संगठन के जोड़ने का कार्य कर रहा है जहाँ भी किसानों की समस्याएं होती।
किसान एकता महासंघ के पदाधिकारी समस्याओं का निस्तारण कराने का कार्य कर रहा है आज दर्जनों लोगों ने *किसान एकता संघ* से इस्तीफ़ा देकर किसान एकता महासंघ में सदस्यता ली अजय कुमार को राष्ट्रीय सचिव,उषा तोमर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा हापुड,धीरेन्द्रपाल सिह जिला मिडिया प्रभारी,वीरसिह ज़िला सचिव,विकास कुमार जिला प्रभारी,बबली सिह नगर मिडिया प्रभारी,शेरपाल सिंह नगर सचिव,प्रेमसिह ब्लांक अध्यक्ष धोलाना,जगवीर सिह नगर प्रचार मंत्री,सोनू ठाकुर नगर सचिव,सोनू कुमार नगर कोषाध्यक्ष,सचिन कुमार ब्लांक सचिव,रविंद्र कुमार जिला प्रभारी,सतीश कुमार नगर महासचिव,राजसिंह ग्राम अध्यक्ष दतैडी मोदीनगर, विक्रम ग्राम अध्यक्ष परतापुर,रविंद्र कुमार नगर प्रचार मंत्री धोलाना सहित ग्राम,तहसील,जिला सहित दर्जनों लोगों को संगठन में सदस्यता दिलाई इस मौक़े पर चौ बाली सिह जी,रमेश कसाना,पपू प्रधान जी,रामानंद कसाना जी ,मा इदरपाल,रवि नागर जी,राजेन्द्र चौहान,अमित नागर,मागे प्रधान,नीरज कसाना,अरबिनद सैकेटरी,सोनू कसाना, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
More Stories
ग्रेटर नोएडा 60वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला–ऑटम 2025 इंडिया एक्सपो मार्ट में 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगा,हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (EPCH) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
जी.डी.गोयंका पब्लिक स्कूल,ग्रेटर नोएडा में 15 सितम्बर को हिन्दी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
बुलंदशहर-श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को कंटेनर ने मारी ज़ोरदार टक्कर,8 लोगों की मौत की खबर,45 श्रद्धालु बताये जा रहे घायल।