
बीकानेर से गरजे भारत के प्रधानमंत्री मोदी,”जो सिंदूर मिटाने निकले थे,उन्हें मिट्टी में मिला दिया”
पीएम मोदी का सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान पर करारा हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर की विशाल जनसभा में भारत के सैन्य जवाब और पाकिस्तान को लेकर ऐतिहासिक रूप से सबसे सख्त बयान दिया।
अपने आक्रामक अंदाज़ में पीएम ने स्पष्ट कर दिया अब भारत चुप नहीं रहेगा, बल्कि करारा जवाब देगा, और दिया भी।
पीएम मोदी के मुख्य उद्धरण जो गूंज रहे हैं पूरे देश में
“मेरे शरीर में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।”
“दिमाग ठंडा है,लेकिन लहू गर्म है, ये नया भारत है।”
“22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में लिया गया। 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए।”
“धर्म पूछकर मारे गए निर्दोषों का हिसाब लिया गया है।”
“सेना को खुली छूट दी गई तीनों सेनाओं ने चक्रव्यूह रचा और दुश्मन को मलबे में दबा दिया।”
“भारत अब एटम बम की धमकियों से डरने वाला देश नहीं रहा।”
“अब बात होगी तो सिर्फ़ POK की होगी – पाकिस्तान को पानी नहीं मिलेगा।”
“पाकिस्तान से अब No Trade, No Talk।”
“खून से खेलना पाकिस्तान को बहुत महंगा पड़ा है।”
संदेश साफ है
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि अब भारत सिर्फ़ रणनीति नहीं,
रणनीतिक प्रहार की नीति पर चलेगा। अब कोई कायरता नहीं, सिर्फ़ न्याय और प्रतिशोध का युग है।
बीकानेर से उठी ये हुंकार सिर्फ़ पाकिस्तान के लिए नहीं,बल्कि आतंकवाद के हर संरक्षक के लिए चेतावनी है, भारत अब शांत नहीं, शक्तिशाली और निर्णायक है।
More Stories
दिल्ली – उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से इस्तीफा दिया,इस्तीफे में स्वास्थ्य कारणों दिया का हवाला।
नई दिल्ली -एअर इंडिया की 13 उड़ाने रद्द,सभी ड्रीमलाइनर,हादसे के बाद अहमदाबाद से लंदन की दूसरी उड़ान भी रद्द।
अहमदाबाद-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल का लिया जायजा,हादसे वाली जगह करीब 20 मिनट रहें पीएम मोदी,अस्पताल पहुंचकर घायलों से की मुलाकात।