गौतमबुद्धनगर नोएडा दिनांक 28.05.2025 को थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी करने वाला अभियुक्त हरिशिकेश दामोदर पुत्र दामोदार पी.बी. को असगरपुर टी-प्वाइंट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 06 किलो 800 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 70 हजार रूपये), 500 ग्राम मादक पदार्थ ओजी (अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख रूपये) व घटना में प्रयुक्त मर्सिडीज कार रजि0नं0- DL8CU2800 बरामद की गयी।
अभियुक्त का विवरण-
हरिशिकेश दामोदर पुत्र दामोदार पी.बी. निवासी पैराटूर हाउस, थाना कहानगढ, जिला कारगौड (केरल) वर्तमान पता जे.पी. कोसमोस सेक्टर 134 नोएडा, उम्र 21 वर्ष।



More Stories
ग्रेटर नोएडा युवती की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,एक तरफा प्यार में की थी हत्या।
ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा कंपनी का माल चोरी/गबन करने वाला वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से लगभग 15 लाख रुपये के धागे व थ्रेड कटर बरामद।