
एनसीआर लाइव सचिन शर्मा 29 मई: ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड लीग के तीसरे दिन शाम 7:30 बजे शुरू हुए दिन के दूसरे मुकाबले में अफ्रीकन लायंस ने एशियन किंग्स को 6 विकेट से आसान शिकस्त दी।
दिन का पहला मुकाबला जहां चौके छक्कों की बारिश से भरपूर रहा तो वहीं शाम को रनों का सूखा देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एशियन किंग्स को तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज परवेज अजीज (8) के रूप में पहला झटका लगा। हालांकि दूसरा छोर पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज और लायंस के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने संभाले रखा, पर दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरते रहे। उमंग शर्मा (31) ने उनका साथ निभाने की कोशिश जरूर करी, लेकिन दबाव के चलते छठे ओवर में दिलशान को भी 26 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। जिसके बाद पूरी टीम धराशाई हो गई, अंत में इम्तियाज ने बहुमूल्य 35 रन बनाकर टीम को 138 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
पूर्व अफ्रीकाई दिग्गज हर्षेल गिब्स की कप्तानी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकन लायंस के सलामी बल्लेबाज राहुल यादव ने 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए मैच को शुरुआत में ही एकतरफा कर दिया। जिसके बाद शेखर सिरोही (22) , शिवम शर्मा (21) और अंत में अली मुर्तजा ने 5 गेंद में 18 रन बनाकर टीम को 16.4 ओवर में 6 विकेट से आसान सी जीत दिला दी। 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लेने वाले क्रिस माेफू मैन ऑफ द मैच रहे।
30 मई को होने वाले मुकाबले
1- यूरो ग्लेडिएटर्स बनाम ट्रांस टाइटंस दोपहर 3:30 बजे
2- अफ्रीकन लायंस बनाम अमेरिकन स्ट्राइकर्स शाम 7:30 बजे
More Stories
पीकेएल सीज़न 12 की नीलामी में चमके युवा कबड्डी सीरीज़ के सितारे,पीकेएल 12 की नीलामी में युवा कबड्डी सीरीज के खिलाड़ियों का बोलबाला।
जेसी राइडर 140 रन, के तूफान में ढही इंडियन वॉरियर्स की टीम, टाइटंस ने फाइनल जीत,किया ट्रॉफी पर कब्जा,नेगी की 72 रनो की पारी बेकार, वॉरियर्स को मिली 30 रनो से करारी हार।
इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड चैंपियनशिप: मेनका गांधी और फरीदी ब्रदर्स ने सेमीफाइनल्स में लगाए चार चांद।