
एनसीआर लाइव ,,गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा दिनांक 31.05.2025 को एनआरआई कट परिचौक के पास चैकिंग की जा रही थी,तभी सामने से आ रही ईको गाडी को रूकने का ईशारा किया गया तो वह नहीं रूके तथा तेजी से गाडी चलाते हुये भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस बल द्वारा शक होने पर गाडी का पीछा किया गया तो अपने आप को घिरता देख गाडी में सवार तीन बदमाश गाडी से उतरते हुये भागने का प्रयास करने लगे तथा पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस बल द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। जिसकी पहचान आकाश पुत्र राजू सिह निवासी ग्राम भदेदू थाना राजपुर जिला चित्रकूट हालपता किराये का मकान भंगेल थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर के रूप में हुयी है तथा अन्य दो बदमाशों को पुलिस द्वारा कॉबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान अभि0 कृष्ण पुत्र मनोज निवासी ग्राम ताजपुर कालाआम थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर हालपता किराये का मकान कुण्डा कालोनी भंगेल थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर तथा अभि0 राम मौर्या पुत्र श्याम बाबू मौर्या निवासी नगला माधो थाना सोरो जनपद कासगंज हालपता किराये का मकान निकट चेतन्या बिल्डिग के पास भंगेल थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर के रूप में हुयी है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईको गाडी व लूट के दो मोबाइल फोन व 2500 रुपये, आधार कार्ड व आईडी व 2 अवैध तमंचे ,2 खोखा कारतूस, व 2 जिंदा कारतूस व 1 चाकू बरामद हुये है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के लुटेरे है जो रात्रि में गाड़ी में सवारियो को बैठाकर लूटपाट करते है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.आकाश पुत्र राजू सिह निवासी ग्राम भदेदू थाना राजपुर जिला चित्रकूट हालपता विनोद त्यागी का मकान भंगेल थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. कृष्ण पुत्र मनोज निवासी ग्राम ताजपुर कालाआम थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर हालपता अमित शर्मा का मकान कुण्डाकालोनी भंगेल थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर
3. राम मौर्या पुत्र श्याम बाबू मौर्या निवासी नगला माधो थाना सोरो जनपद कासगंज हालपता पंकज का मकान निकट चेतन्या बिल्डिग के पास भंगेल थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर।
More Stories
सेंट्रल नोएडा थाना ईकोटेक-3 पुलिस व शातिर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,पुलिस मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाशों को लगी गोली।
नोएडा थाना फेस-1 पुलिस व अन्तर्राज्यीय मोबाइल स्नेचर/चोर बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़।
नोएडा थाना सैक्टर 24 पुलिस व अन्तर्राज्यीय चोर के बीच हुई पुलिस मुठभेड।