NCR Live News

Latest News updates

एसीईओ से मिले आईआईए के पदाधिकारी, प्रशंसा पत्र सौंपा।

ग्रेटर नोएडा। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए)ग्रेटर नोएडा चैप्टर के अध्यक्ष राकेश बंसल के नेतृत्व में उद्यमियों का एक प्रतिनिधिमंडल प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, ओएसडी नवीन कुमार सिंह और मैनेजर अरविंद मोहन सिंह से मिला।

ग्रेटर नोएडा के उद्यमी डॉ चंचल के औद्योगिक भूखंड जुड़े मसलों को सुलझाने पर एसीईओ को प्रशंसा पत्र सौंपा और प्राधिकरण के उद्योग विभाग की टीम की सरहना की। राकेश बंसल ने बताया कि उद्यमी डॉ चंचल ने उद्योग विहार एक्सटेंशन सेक्टर ईकोटेक दो में रीसेल में एक भूखंड खरीदा। भूखंड पर बकाया धनराशि के भुगतान को लेकर अड़चन आ रही थी। उन्होंने इसे सीईओ एनजी रवि कुमार के समक्ष रखा। सीईओ ने इसे सुुलझाने की जिम्मेदारी एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव को दी। एसीईओ और उद्योग विभाग की टीम ने अड़चन को दूर कर दिया है, जिससे उद्योग लगने का रास्ता भी साफ हो गया है। इस दौरान आईआईए के पदाधिकारी सरबजीत सिंह, जगदीश सिंह, डॉ चंचल, नवीन गुप्ता आदि भी शामिल रहे।

About Author