
ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर दिनांक 02.06.2025 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 04 शातिर चोर 1.रोहताश पुत्र धर्म पाल 2.चाँद पुत्र नसीम 3.कालेश प्रताप सिंह पुत्र ज्ञान सिंह 4.राम कुमार पुत्र मुन्नी लाल को न्यू हैबतपुर ठेके के पास, थाना क्षेत्र बिसरख से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी की 25 मोटरसाइकिल व 02 अवैध तमंचे मय 04 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है।
अपराध का तरीका-
अभियुक्त रोहताश गैंग का सरगना है जो नोएडा एनसीआर की पॉश कॉलोनियों/सोसाइटियों के अन्दर से वाहन चोरी की वारदात करने में माहिर है। वह सोसाइटी के मैन गेट के गार्डों को अपनी बातो में फंसाकर अन्दर प्रवेश करता है और सोसाइटियों की पार्किंग में खडी मोटरसाइकिलों को चोरी करके बाहर खडे अपने साथी चाँद, कालेश प्रताप व रामकुमार को दे देता है। अन्य तीनों अभियुक्त सोसाइटी के बाहर या बाजार आदि में खडी मोटरसाइकिलों को चोरी करते है, जिसके बाद यह मोटरसाइकिल को खाली पडी अर्धिनिर्मित बिल्डिगों या खाली जगह में छिपा देते है और बाद में मौका पाकर मोटरसाइकिलों को अपने साथियों के साथ मिलकर बेच देते थे। इस तरीके से अभियुक्तों के द्वारा नोएडा, गाजियाबाद व दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र से दर्जनों मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
उत्साह वर्धन हेतु गिरफ्तार करने वाली टीम को डीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा ₹25000 का इनाम देने की की घोषणा की गई है।
अभियुक्तों का विवरण-
1.रोहताश पुत्र धर्म पाल निवासी ग्राम बिछन, थाना जैथरा, जिला एटा वर्तमान पता बुद्ध बाजार, बहरामपुर, थाना क्रोसिंग रिपब्लिक, जिला गाजियाबाद उम्र करीब 37 वर्ष।
2.चाँद पुत्र नसीम निवासी चरण सिंह कॉलोनी, प्रताप विहार, थाना विजय नगर, गाजियाबाद उम्र करीब 22 वर्ष।
3.कालेश प्रताप सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम जुगौरा, थाना बलरई जिला इटावा वर्तमान पता तिगरी गोल चक्कर, थाना विजय नगर, जनपद गाजियाबाद उम्र करीब- 26 वर्ष।
4.राम कुमार पुत्र मुन्नी लाल निवासी ग्राम ज्यौराहा थाना बारीगर, जिला छतरपुर मध्य प्रदेश वर्तमान पता प्रेम वाटिका कॉलोनी, सादुल्लापुर,थाना बादलपुर, जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 42 वर्ष।
More Stories
सेंट्रल नोएडा थाना ईकोटेक-3 पुलिस व शातिर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,पुलिस मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाशों को लगी गोली।
नोएडा थाना फेस-1 पुलिस व अन्तर्राज्यीय मोबाइल स्नेचर/चोर बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़।
नोएडा थाना सैक्टर 24 पुलिस व अन्तर्राज्यीय चोर के बीच हुई पुलिस मुठभेड।