NCR Live News

Latest News updates

इंटरकॉन्टिनेटल लीजेंड चैंपियनशिप: गायक मासूम शर्मा की उपस्थिति में ट्रांस टाइटंस ने रोका इंडियन वॉरियर्स का विजय रथ।

ग्रेटर नोएडा (एनसीआर लाइव) 2 जून: ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे इंटरकॉन्टिनेटल लीजेंड चैंपियनशिप का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। आज का दिन इसलिए भी खास रहा क्योंकि आज मैदान पर चार चांद लगाने पहुंचे लोफर, दो खटोले फेम हरियाणवी गायक मासूम शर्मा।


अभी तक लीग में लगातार तीनों मैच जीतकर पहले पायदान पर विराजमान इंडियन वॉरियर्स को आज दिन के पहले मुकाबले में ट्रांस टाइटंस ने 5 विकेट से शिकस्त दी। ट्रांस टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया,

जो पूरी तरह सही साबित हुआ। इंडियन वॉरियर्स की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान प्रियंक पांचाल ने अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद 39 गेंदों में 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि इसके बाद अच्छे फॉर्म से गुजर रहे अरुण छपराना (23), शावेज़ खान (20) और इकबाल अब्दुल्ला (13) के अलावा बाकी कई खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। जिसके चलते टीम को 10 विकेट के नुकसान पर 187 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रांस टाइटंस की शुरुआत भी ज्यादा खास नहीं रही और 84 रनों के स्कोर तक पहुंचते पहुंचते उन्होंने 5 विकेट गंवा दिए। हालांकि उसके बाद सुमित वर्मा के 36 गेंदों में 5 छक्कों और 3 चौकों की नाबाद 66 रनों की पारी और नमन शर्मा के 165 के स्ट्राइक रेट से बनाए गए नाबाद 41 रनों ने टीम को जीत के पार पहुंचा दिया।जीत के नायक रहे सुमित वर्मा को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। परविंदर अवाना ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट प्राप्त करने मे सफल रहे।

About Author