
एनसीआर लाइव :ग्रेटर नोएडा-: मंगलवार दिनांक 3 जून को किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय सरंक्षक बाली सिंह व राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभागार में ओएसडी रामनयन से वार्ता की इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष अरविन्द सैकेटरी ने बताया
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव बादलपुर,सैनी सुनपुरा सहित दर्जनों गाँवों के 6% प्लांट किसानों के 64.7% अतिरिक्त मुआवजा ,लीज बैंक आबादी ,भूमिहीन किसानों को प्लाट,शिक्षण संस्थान में किसान परिवारों का आरक्षित कोटा ,अस्पतालों मे सुबह व शाम दो घंटे ओपीडी फ्री शुरू करने की मांग की गई एवं गाँवों मे स्मार्ट विलेज के तहत विकास कार्य किए जिन गांवों में स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है उन गांव में स्ट्रीट लाइट लगाई जाए एवं बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक किया जाए बच्चों के लिए लाइब्रेरी,गाँवों में शमशान घाटों का सौंदर्यीकरण किया जाए आदि तेरह सूत्रीय माँगो को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभागार में ओएसडी राम नयन से वार्ता कर ज्ञापन सौंपा गया ओएसडी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया इस मौके पर चौधरी बाली सिंह,रमेश कसाना, राजेंद्र चौहान, अरविन्द सैकेटरी,अमित नागर, सावित्री देवी,मांगे प्रधान, रविंद्र चौधरी, गौरव अंबावता, सोनू कसाना सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे
More Stories
ग्रेनो व ग्रेनो वेस्ट में बन रहे 4 यूजीआर, पानी की किल्लत होगी दूर,सेक्टर ईटा टू में भी बन रहे यूजीआर से आसपास जलापूर्ति होगी बेहतर।
ग्रेटर नोएडा सेक्टर चाई थ्री में पेड़ों के काटने पर ग्रेनो प्राधिकरण का बड़ा ऐक्शन,कॉन्ट्रैक्टर को किया ब्लैक लिस्ट व जमानत राशि जब्त करने का दिया आदेश।
ग्रेनो में सोलर तकनीक के जरिए एसटीपी के स्लज से बनेगी खाद,कासना स्थित 137 एमएलडी एसटीपी पर लगाने की योजना।