
एनसीआर लाइव :गौतमबुद्धनगर नोएडा दिनांक 02/06/2025 को थाना सेक्टर-24 क्षेत्रांतर्गत दो पक्षों के मध्य झगड़ा व मारपीट की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। घटना के संबंध में थाना सेक्टर-24 प्रभारी निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ला द्वारा घटना की जानकारी होने के बाद भी उच्चाधिकारियों से छुपाना तथा घटना से संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास न करना। यह कृत्य अपने कर्त्तव्यों व दायित्त्वों के प्रति स्वैच्छाचारिता, लापरवाही,अनुशासनहीनता बरतने का प्रचारक है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी सेक्टर-24 निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ला व चौकी प्रभारी गिझोड़ उप-निरीक्षक जगमोहन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जाँच हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है।
नोएडा: *थार मामले में CP लक्ष्मी सिंह का बहुत बड़ा एक्शन*,News 1india की खबर का बड़ा असर..सेक्टर 24 थाना इंचार्ज श्याम बाबू शुक्ला को CP ने किया सस्पेंड ,चौकी प्रभारी गिझोड़ जगमोहन सिंह को किया गया सस्पेंड ,घटना को वरिष्ठ अफसरों से छिपाना तुरंत कार्यवाही ना करने को लेकर सस्पेंशन,दो दिन पहले दो भाईयो को दर्जनों लोगो ने पीटा था ,ईट पत्थरों से पीटा थार गाड़ी से पीड़ित को कुचला भी था ,कोतवाल और चौकी इंचार्ज ने गंभीर मामले में हल्की धराओ में दर्ज की थी FIR ,सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 53 की थी घटना।
More Stories
ग्रेटर नोएडा -मेट्रो रूट का विस्तार होगा,ग्रेटर नोएडा से बोड़ाकी तक मेट्रो रूट को केंद्र सरकार से मिली हरी झंडी।
लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा विभाग की बैठक बुलाई,3:30 बजे ऊर्जा विभाग की समीक्षा करेंगे सीएम।
लखनऊ -फतेहपुर में तैनात SDM अर्चना अग्निहोत्री निलंबित,अर्चना अग्निहोत्री के खिलाफ जांच के आदेश।