NCR Live News

Latest News updates

इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड चैंपियनशिप: मेनका गांधी और फरीदी ब्रदर्स ने सेमीफाइनल्स में लगाए चार चांद।

ग्रेटर नोएडा (एनसीआर लाइव) 4 जून: ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में चल रहे इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड चैंपियनशिप में आज खेले गए सेमीफाइनल्स मुकाबलों का रोमांच उस वक्त और चरम पर पहुंच गया, जब समाजसेवी और पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी के साथ सुल्तान सॉन्ग फेम अल्तमश फरीदी और शादाब फरीदी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे।

जहां दोपहर 3:30 से शुरू हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 400 से अधिक रनों की बारिश ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तो दूसरी ओर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची मुख्य अतिथि मेनका गांधी और प्रख्यात गायक अल्तमश फरीदी ने भी जमकर इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड लीग की तारीफ की।

लीग के बारे में बोलते हुए मेनका गांधी ने कहा कि, “इस तरह की लीग का आयोजन एक शानदार पहल है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके प्रख्यात खिलाड़ियों को दोबारा अपने प्रशंसकों से रूबरू होने का मौका मिल रहा है, इसमें शामिल होना मेरे लिए भी एक शानदार अनुभव है।” उन्होंने आगे कहा कि, “विश्वकप जैसी बड़ी श्रृंखलाओं को छोड़कर दूसरे कामों के चलते क्रिकेट देखने का मौका कम ही मिलता है। ऐसे में यहां मैच का आनंद लेना सच में एक बेहतरीन अनुभव है। मैने कभी नहीं सोचा था कि किसी दिन मैं मैदान पर बैठकर क्रिकेट मैच का आनंद लूंगी, यह सच में एक कमाल का अनुभव है।” अपने स्वभाव, महिला शसक्तीकरण के लिए किए गए कार्यों को लेकर हमेशा लोगों का प्रेरणाश्रोत रहीं मेनका जी ने युवाओं से क्या कहना चाहेंगी के सवाल पर कहा कि, “एक ही चीज है जो आपको बेहतर बनाती है, लोगों के प्रति आदर रखना इसलिए हमेशा दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करें।”
इसके अलावा सुल्तान और वे कमलेया जैस गानों पर पूरे भारत का मन मोह लेने वाले शादाब फरीदी और अल्तमश फरीदी ने भी मैदान के बीच में दर्शकों को खूब रिझाया। फरीदी ब्रदर्स ने जैसे ही माइक के साथ मैदान पर “रे सुल्तान” गया, प्रशंसकों का उत्साह देखते ही बनता था। उन्होंने लीग की तारीफ करते हुए कहा कि, “ये एक शानदार आयोजन है और दुनिया भर के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से सजी इस लीग में शामिल होना वास्तव में एक यादगार अनुभव है। युवा प्रतिभाओं को अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर एक साथ जोड़ने वाली ऐसी अनोखी लीग के लिए आयोजको को बधाई एवं शुभकामनाएं।

About Author