October 15, 2025

NCR Live News

Latest News updates

शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में बिसरख क्षेत्र में जन जागरूकता शिविर का हुआ समापन।

ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में बिसरख क्षेत्र में एक जन जागरूकता शिविर का समापन हुआ। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय लोगों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों और मौखिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक करना था। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने शिविर में भाग लिया और मुफ्त मौखिक जांच, परामर्श और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। शिविर में यह बताया गया कि तंबाकू सेवन मुंह के कैंसर, मसूड़ों की बीमारियों और दांतों की क्षति जैसे गंभीर रोगों का मुख्य कारण है। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों ने तंबाकू से दूर रहने और समाज को इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने की शपथ ली।
स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज के डीन डॉ एम सिद्धार्थ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू एक मूक हत्यारा है, जो सबसे पहले हमारे मुंह और शरीर को नुकसान पहुंचाता है। इससे दूर रहना ही एक स्वस्थ जीवन की दिशा में पहला कदम है। तम्बाकू के उपयोग से जुड़े गंभीर खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और प्रेरित करना। जिसका मकसद लोगों को तंबाकू से होने वाले खतरों के बारे में बताना और जागरूक करना है। दुनियाभर में हर साल लाखों लोगों की मौत तंबाकू सेवन से हो जाती है।
यह शिविर डॉ स्वाति शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का समापन एक संकल्प समारोह के साथ हुआ, यह शिविर तंबाकू विरोधी अभियान की दिशा में एक सराहनीय पहल रहा, जिसने स्थानीय समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति सजग और जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान डॉ. साक्षी, डॉ. फैसल, डॉ. भूमिका, डॉ. निष्ठा और डॉ. ऋतु एवं इंटर्न्स मौजूद रहे ।

About Author