January 16, 2026

NCR Live News

Latest News updates

यूपी में सुपर हीट वेव का कहर… आगरा, झांसी समेत 19 जिलों में झुलसाने वाली गर्मी,सावधानी बरतें और धूप से बचें।

यूपी में सुपर हीट वेव का कहर… आगरा, झांसी समेत 19 जिलों में झुलसाने वाली गर्मी,यूपी में सुपर हीट वेव का कहर जारी है. सोमवार को आगरा और झांसी में पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि कानपुर समेत 19 जिलों में लोग झुलसते रहे,
लखनऊ में भी 42 डिग्री की भीषण गर्मी दर्ज की गई,मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिन हालात ऐसे ही रहेंगे,
उमस और तपिश ने मिलकर लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है,प्रदेश में तेज गर्म हवाओं और सूखी लू ने लोगों को बेहाल कर दिया है. सावधानी बरतें और धूप से बचें।

About Author