यूपी में सुपर हीट वेव का कहर… आगरा, झांसी समेत 19 जिलों में झुलसाने वाली गर्मी,यूपी में सुपर हीट वेव का कहर जारी है. सोमवार को आगरा और झांसी में पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि कानपुर समेत 19 जिलों में लोग झुलसते रहे,
लखनऊ में भी 42 डिग्री की भीषण गर्मी दर्ज की गई,मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिन हालात ऐसे ही रहेंगे,
उमस और तपिश ने मिलकर लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है,प्रदेश में तेज गर्म हवाओं और सूखी लू ने लोगों को बेहाल कर दिया है. सावधानी बरतें और धूप से बचें।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।