नोएडा दिनांक 09.06.2025 को लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से बंद पडे घरों/मकानों की रैकी करके चोरी करने वाले 2 अभियुक्त 1.सोनू गौतम पुत्र सीता राम 2.मनोज कुमार वर्मा पुत्र हरीप्रेम वर्मा को ए.आर.टी.ओ. ऑफिस के पीछे वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 4 अंगूठी पीली धातु, 1 गले का हार सफेद धातु, 2 गले का हार पीली व सफेद धातु, 14 डॉलर (सिंगापुर देश के), 200 रुपिया (इन्डोनेशिया देश के), 6 चाँदी के सिक्के व 1 चाँदी का नोट बरामद किया गया है।
पूछताछ का विवरणः
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह एनसीआर क्षेत्र में घूम-फिरकर घरों की रैकी करते है तथा चोरी किये गये आभूषणों को औने-पौने दामों में राह चलते व्यक्तियों को बेच देते है। उनके द्वारा यह सामान सेक्टर-35ए सोसाइटी के एक बन्द मकान से चोरी किया गया था।
अभियुक्तों का विवरणः
1.सोनू गौतम पुत्र सीता राम निवासी ग्राम देवली, थाना कोतवाली देहात, जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता-ग्राम मोरना, सेक्टर-35, थाना सेक्टर-24, नोएडा उम्र करीब 26 वर्ष।
2.मनोज कुमार वर्मा पुत्र हरीप्रेम वर्मा निवासी मैन बाजार, थाना पलवल, हरीयाणा वर्तमान पता बदरपुर बार्डर, दिल्ली उम्र 42 वर्ष।



More Stories
ग्रेटर नोएडा युवती की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,एक तरफा प्यार में की थी हत्या।
ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा कंपनी का माल चोरी/गबन करने वाला वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से लगभग 15 लाख रुपये के धागे व थ्रेड कटर बरामद।