एनसीआर लाइव : ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की एनएसजी सोसायटी निवासी अमित मंडार के पुत्र सक्षम मंडार ने उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में मथुरा में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर मथुरा के जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने मेंडल पहनकर सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के द्वारा शूटिंग प्रतियोगिता प्रदेश के जनपद मथुरा में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश भर के युवाओं ने भाग लिया। वहीं ग्रेटर नोएडा की एनएसजी सोसाइटी में रहने वाले सक्षम मंडार ने 10 मी. शूटिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर मेंडल प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया। सक्षम मंडार के चाचा एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर मथुरा के जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने सक्षम मंडार के द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर मेडल पहनकर एवं 5100 की नगद सहयोग राशि देकर हौसला अफजाई की। सक्षम मंडार के द्वारा प्रतियोगिता में सिल्वर मेंडल प्राप्त करने पर परिवार एवं क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
More Stories
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश,सरकारी जमीनों से तत्काल प्रभाव से हटवाएं अवैध कब्जेःसीएम योगी
जेवर विधायक ठा.धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियों को लेकर बैठक की,नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट न केवल प्रदेश के लिए,बल्कि देश के लिए गौरव का प्रतीक बनकर उभरेगा।
लखनऊ -प्रदेश में MBBS दाखिले की तीसरी काउंसिलिंग 6 अक्टूबर से होगी शुरू।