NCR Live News

Latest News updates

परी चौक की दुर्दशा को लेकर एक्टिव सिटीजन टीम की पहल के बाद,जागा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण,परियों पर पेंट व साफ सफाई का कार्य कराया।

ग्रेटर नोएडा की शान परी चौक पर परियों की हालत जर्जर अवस्था में थी फव्बारे नहीं चल रहे थे साफ-सफाई नहीं थी पेड़ पौधों की छटिंग कटिंग नहीं हुई थी जिसकी समस्या को एक्टिव सिटीजन टीम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत करायी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ,एसीईओ,महाप्रबंधक सीनियर मैनेजर का धन्यवाद जिन्होने संज्ञान में लेते हुए परी चौक की दुर्दशा को संभाला एवं हो रही समस्याओं को सही कराया।
*परियों पर पेंट का कार्य किया गया*
*साफ सफाई का कार्य किया गया*
*पेड़ों की कटिंग सेटिंग की गई*
*फव्बारे चलाए गए*

 

 

About Author