ग्रेटर नोएडा की शान परी चौक पर परियों की हालत जर्जर अवस्था में थी फव्बारे नहीं चल रहे थे साफ-सफाई नहीं थी पेड़ पौधों की छटिंग कटिंग नहीं हुई थी जिसकी समस्या को एक्टिव सिटीजन टीम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत करायी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ,एसीईओ,महाप्रबंधक सीनियर मैनेजर का धन्यवाद जिन्होने संज्ञान में लेते हुए परी चौक की दुर्दशा को संभाला एवं हो रही समस्याओं को सही कराया।
*परियों पर पेंट का कार्य किया गया*
*साफ सफाई का कार्य किया गया*
*पेड़ों की कटिंग सेटिंग की गई*
*फव्बारे चलाए गए*



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।