
नोएडा दिनांक 05.07.2025 को थाना फेस 3 पुलिस द्वारा सैक्टर 61 कट पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी तभी एक स्पलेण्डर मो0सा0 सवार व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया पुलिस बल द्वारा रूकने का ईशारा किया गया लेकिन वह व्यक्ति नहीं रूका बल्कि तेजी से भागने लगा जिसका पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया एवं रूकने के लिए कहा गया, मो0सा0 सवार व्यक्ति द्वारा अपने को घिरता देख छठ पूजा रोड़ पर भागने लगा और सामने से पुलिस पार्टी को आता देख अपने को घिरा हुआ समझकर मो0सा0 सवार व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में बदमाश को गोली लगने के कारण घायल हो गया। गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान शिवा उर्फ शिव कुमार उर्फ लखविन्दर बावरिया पुत्र खेमराज बावरिया नि0 गली नं0 4 वार्ड नं0 4 हरि किरत नगर समाला चौक थाना समाला चौक जनपद लुधियाना (पंजाब) हाल पता एचपी पैट्रोल पम्प के पीछे वाली गली बदरपुर बॉर्डर पूर्वी दिल्ली हाल पता नौबलिन होटल रेलवे स्टेशन के सामने कृष्णा गंज नई दिल्ली , अन्य पता गाँव मस्तगढ थाना झिंझाना जनपद शामली के रूप में हुयी है। कब्जे से एक तंमचा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस .315 बोर तथा एक मो0सा0 स्पलेण्डर चोरी की घटना मे प्रयुक्त बरामद हुयी है। अभियुक्त उपरोक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त शिवा उर्फ शिव कुमार उर्फ लखविन्दर बावरिया उपरोक्त से पूछताछ में यह बात प्रकाश में आयी कि अभियुक्त आपराधिक धारणा रखने वाला अन्तर्राज्यीय टप्पेबाज बावरिया है। जो दिल्ली एनसीआर क्षेत्र गौतमबुद्धनगर , गाजियाबाद , दिल्ली , फरीदाबाद , गुडगाँव आदि के अलावा गोवा, जयपुर , हरिद्वार , मनाली , मसूरी व अन्य प्रतिष्ठित राज्यो व शहरो में हवाई जहाज से जाकर के टप्पेबाजी व चोरी की घटना कारित करता है एवं 5 स्टार होटलो में रहकर वहाँ भी टप्पेबाजी की घटना कर अपराध कारित करता है एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करता है व आभूषण आदि को प्रतिष्टित ज्वैलर्स की दुकानो पर बेचकर आर्थिक लाभ अर्जित करता है इस सम्बन्ध में भी जाँच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी का विवरण
1.एक मो0सा0 स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट सम्बन्धित मु.अ.स. 016072/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना ई पुलिस स्टेशन एमवी थैप्ट दिल्ली ।
2.एक अवैध तमंचा .315 बोर
3.दो जिन्दा कारतूस .315 बोर
4.एक खोखा कारतूस .315 बोर
5. एक चैन जंजीर नुमा पीली धातु
6.दो चैन महिला पीली धातु
7. तीन अंगुठी महिला पीली धातु
8.दो जोडी झुमकी पीली धातु
9.तीन जोडी बाली पीली धातु
*नोट-* अभियुक्त से बरामदा आभूषण बाजार के आधार पर कीमत लगभग 10 लाख रूपये से अधिक है ।
More Stories
सेंट्रल नोएडा थाना बिसरख पुलिस द्वारा नाबालिग लडकी के साथ छेडछाड करने वाले जिम ट्रैनर गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,3 बदमाश गिरफ्तार।
बुलन्दशहर 3 शातिर चोर गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की एक क्रेटा गाडी व मोबाइल फोन बरामद।