
ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर दिनांक 05.07.2025 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा ओमेक्स गोलचक्कर ओमीक्रोन-3 पर चैकिंग की जा रही थी कि तभी ओमीक्रोन 2 ग्रेटर नोएडा की तरफ से एक कार बिना नम्बर कीया सोनेट रंग महरूम आती दिखायी दी जिसको पुलिस बल द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो कार सवार व्यक्ति उक्त कार से उतरकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर जंगल की तरफ भागने लगे तभी पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में कार सवार दो व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गये, जिनकी पहचान 1.भारत सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी ग्राम चंदौली थाना हरेला जिला महोबा उम्र 22 वर्ष हाल निवास शैलेश भाटी का मकान ग्राम एच्छर थाना बीटा 2 गौतमबुद्धनगर , 2.आदेश कुमार पुत्र दीना सिंह निवासी 18/8 पटेल नगर थाना मैडिकल मेरठ उम्र 22 वर्ष के रूप में हुयी है तथा तीसरे व्यक्ति को पुलिस बल द्वारा कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान अभि. कुनाल पुत्र चमन सिंह निवासी ग्राम नंगलिया थाना नरसेना जनपद बुलन्दशहर उम्र करीब 21 वर्ष हाल निवास म्यू-2 ब्लाक 217 सैक्टर जी-3 ग्रेटर नोएडा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के रुप में हुई है। अभियुक्तगण के कब्जे से एक कार कीया बिना नंबर रंग महरूम( विगत दिनों थाना बिसरख क्षेत्र से चोरी की गयी कार) एंव डेल्टा 2 थाना क्षेत्र सूरजपुर से एक घर से चोरी की गयी टोटियाँ व अन्य सामान व 6000 रुपये एवं तीन तमंचे .315 बोर व 03 जिंदा कारतूस व 3 खोखा कारतूस बरामद हुए है। दोनो घायल अभियुक्तों को उचित उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
बुलन्दशहर 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल,1 स्कूटी व अवैध छुरी बरामद।
नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा लूट/चोरी की योजना बनाते हुये 4 मोबाईल स्नैचर गिरफ्तार,कब्जे से लूट का 1 मोबाईल फोन व अवैध शस्त्र बरामद।
बुलन्दशहर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 2 लैपटॉप,एक प्रिंटर व 14 मोबाइल बरामद।