नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 24.07.2025 को थाना फेस-1 पुलिस द्वारा सेक्टर-14,नाले के पास चेकिंग की जा रही थी,तभी पुलिस टीम को एक मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया,जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो वह मोटरसाइकिल को तेजी से मोड़कर दिल्ली की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी की ओर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उपरोक्त व्यक्ति की मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई जिसपर उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान संजीव उर्फ गोलू पुत्र राजपाल निवासी दल्लूपुरा, थाना न्यू अशोक नगर, दिल्ली उम्र 40 वर्ष के रूप में हुयी है। बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त चोरी की एक मोटरसाइकिल रजि.नं.यूपी 16 सी.डब्लू. 3153 संबंधित मु.अ.सं. 271/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना सेक्टर-24, नोएडा व चोरी/लूट के 3 मोबाइल फोन बरामद हुए है, जिसमें एक फोन थाना फेस-1 पर पंजीकृत मु.अ.सं. 298/2025 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो अवैध शस्त्र लेकर घूमता है और लोगो के मोबाइल फोन छीन/चोरी कर लेता है। संजीव उर्फ गोलू के विरूद्ध लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त के संबंध में अन्य जानकारी की जा रही है।
More Stories
सूरजपुर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल व 2 अवैध चाकू बरामद।
बुलन्दशहर एटीएम बदलकर लोगों के रुपये निकालने वाले गिरोह के 3 शातिर सदस्य गिरफ्तार,कब्जे से 37 एटीएम कार्ड,2 मोबाइल फोन,अवैध असलहा,अवैध चाकू,घटना 1 मोटरसाइकिल व 1 गाडी बरामद।
थाना साइबर क्राइम नोएडा पुुलिस द्वारा वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 1,70,00,000 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले गैंग के 3 साइबर अभियुक्त गिरफ्तार।