January 16, 2026

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना फेस-1 पुलिस व अन्तर्राज्यीय मोबाइल स्नेचर/चोर बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़।

नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 24.07.2025 को थाना फेस-1 पुलिस द्वारा सेक्टर-14,नाले के पास चेकिंग की जा रही थी,तभी पुलिस टीम को एक मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया,जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो वह मोटरसाइकिल को तेजी से मोड़कर दिल्ली की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी की ओर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उपरोक्त व्यक्ति की मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई जिसपर उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान संजीव उर्फ गोलू पुत्र राजपाल निवासी दल्लूपुरा, थाना न्यू अशोक नगर, दिल्ली उम्र 40 वर्ष के रूप में हुयी है। बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त चोरी की एक मोटरसाइकिल रजि.नं.यूपी 16 सी.डब्लू. 3153 संबंधित मु.अ.सं. 271/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना सेक्टर-24, नोएडा व चोरी/लूट के 3 मोबाइल फोन बरामद हुए है, जिसमें एक फोन थाना फेस-1 पर पंजीकृत मु.अ.सं. 298/2025 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो अवैध शस्त्र लेकर घूमता है और लोगो के मोबाइल फोन छीन/चोरी कर लेता है। संजीव उर्फ गोलू के विरूद्ध लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त के संबंध में अन्य जानकारी की जा रही है।

 

About Author