October 15, 2025

NCR Live News

Latest News updates

सेंट्रल नोएडा थाना ईकोटेक-3 पुलिस व शातिर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,पुलिस मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाशों को लगी गोली।

गौतमबुद्धनगर सेंट्रल नोएडा दिनांक 24.07.2025 को थाना ईकोटेक-3 पुलिस द्वारा सेक्टर-10 ग्रेटर नोएडा वेस्ट गोल चक्कर पर चेकिंग की जा रही थी,तभी पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत हो रही एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवकों को रूकने का इशारा किया गया परन्तु उपरोक्त युवक रूकने के बजाय मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए सादुल्लापुर की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते की ओर तेजी से भागने लगे।

पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर युवकों की मोटरसाइकिल फिसलकर सड़क के किनारे गिर गयी जिस पर युवकों द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में दोनो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशों की पहचान 1-पंकज पुत्र राजबीर निवासी विक्रमगंज, थाना पिसावा, जिला अलीगढ़ वर्तमान पता ग्राम बम्हेटा, थाना वेव सिटी, जिला गाजियाबाद 2-पिन्टू पुत्र बाबू राम निवासी मोहल्ला सराय बेरूनी, डिबाई, जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता ग्राम बम्हेटा, थाना वेव सिटी, जिला गाजियाबाद के रूप में हुयी है। बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे .315 बोर मय 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस, चोरी किये गये जनरेटर की 5 पावर डिस्पले, 9 पीसीसी कार्ड, घटना में प्रयुक्त एक एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल,एक स्क्रू हथोड़ा व 1 पाना बरामद किया गया है। बदमाशों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम लोग रैकी करके रात के समय साउन्डलेस जनरेटर के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट डिस्पले की चोरी करते थे। हमारे द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई चोरी की घटनाएं कारित की गयी है। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। इनके संबंध में अन्य जानकारी की जा रही है।

 

About Author