August 18, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस की वाहनों के टायर चोरी करने वाले बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार।

गौतमबुद्धनगर ग्रेटर नोएडा दिनांक 28.07.2025 को थाना बीटा-2 पुलिस गश्त करते हुए गामा-1 के पास पहुंचे तो एक कार स्विफ्ट अन्य दूसरी कार के पास खड़ी दिखायी दी। कार स्विफ्ट में 2 व्यक्ति बैठे थे व अन्य 2 व्यक्ति दूसरी कार के पास घूम रहे थे। पुलिस की पीसीआर को आता बाहर घूम रहे दोनों व्यक्ति कार में बैठने लगे। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर रुकने का इशारा किया गया तो कार सवार व्यक्तियों द्वारा अपनी कार को भगाने लगे पुलिस टीम द्वारा कार का रजि0नं.- UP32RN7520 चेक किया गया तो ज्ञात हुआ कि इस कार सवार व्यक्तियों द्वारा कार के टायर चोरी जैसी घटना कारित की गई थी। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील अन्य पीसीआर को हैंडसेट व कंट्रोल रुम के माध्यम से घटना के बारे अवगत कराते हुए कार सवार बदमाशों का पीछा किया गया। कार सवार बदमाशों द्वारा अपनी कार को पुलिस टीमों द्वारा घिरता देख डीपीएस तिराहे की ओर मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगे। बदमाशों द्वारा अपने आप को चारों ओर से पुलिस टीम द्वारा घिरता देख अपनी कार को तेजी मोड़कर सर्विस रोड़ पर मोड़ने का प्रयास किया गया तो कार डिवाइडर से टकराकर रुक गयी व कार सवार बदमाश कार से उतरकर ग्रीन बेल्ट की तरफ भागने का प्रयास करने लगे बदमाशों द्वारा अपने आप को पुलिस टीम से घिरता देख जान से मारने की नियत से फायर किये गये। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाश की पहचान 1. मनोज पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम नागपुर, थाना बिसोली, बदायूँ वर्तमान पता ग्राम मुबारकपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर 2. अंकित पुत्र प्रेमनारायण निवासी रामनगर, थाना लाइनपार, फिरोजाबाद वर्तमान पता ग्राम मुबारकपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। घायल बदमाशों के कब्जे 01-01 तमंचा मय 01-01 खोखा कारतूस व 02-02 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किये गये है। अन्य 02 बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया जिनकी पहचान 1. अभियुक्त राहुल पुत्र रामकिशन ग्राम बबनूआ, थाना तिलहर, शाहजहाँपुर वर्तमान पता मोहल्ला भूड, कस्बा व थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर 2. मनीष पुत्र शिवदान सिंह निवासी बगलभूसा,थाना खंदोली,आगरा वर्तमान पता ग्राम मुबारकपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर के रुप में हुई है, अभियुक्त राहुल के कब्जे से 01 तमंचा व 02 कारतूस .315 बोर बरामद व अभियुक्त मनीष के कब्जे से 01 अवैध चाकू बरामद किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही से घटना में प्रयुक्त कार स्विफ्ट व चोरी किये गये 20 टायर मय रिम, 10 अलॉय व्हील, 02 जैक, 01 टायर लीवर व 4200 नगद बरामद किये है। घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तों का एक सक्रिय गिरोह है जिसमें अभियुक्त 1.मनोज 2. अंकित 3. राहुल 4. मनीष दिन के समय घूम फिरकर रैकी करके घरों के बाहर खड़ी कारों के टायर चोरी करते हैं एवं चोरी किये गये टायरों को अपनी कार की डिग्गी में रखकर चोरी कर ले जाते है। चोरी किये गये टायरों को जाकिर व हर्ष को बेचकर धन अर्जित करते हैं।

 

About Author