NCR Live News

Latest News updates

हापुड़: हापुड में 50 हजार का ईनामी कुख्यात बदमाश डबलू यादव पुलिस मुठभेड़ में ढेर।

नोएडा एसटीएफ,बिहार एसटीएफ और हापुड़ पुलिस से बदमाश की मुठभेड़ हुई।
अस्पताल में उपचार के दौरान कुख्यात बदमाश डबलू यादव की मौत हुई।
बेगूसराय (बिहार) से हत्या के मामले में फरार चल रहा था गैंगस्टर कुख्यात बदमाश डबलू यादव।
मृतक बदमाश ने हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार उर्फ राकेश कदम का अपरहण कर की थी हत्या।
हत्या के बाद विकास कुमार का जमीन में गाड़ दिया था शव।
कुख्यात बदमाश ने 2017 में अपने विरुद्ध गवाही देने वाले महेंद्र यादव को गोली मारकर उतारा था मौत के घाट।
मृतक बदमाश डबलू यादव के खिलाफ लुट हत्या,डकैती रंगदारी सहित दो दर्जन मुकदमे दर्ज।
बदमाश से एक कार्बाइन, एक पिस्टल, एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद।
नोएडा एसटीएफ, STF पुलिस और हापुड़ थाना सिंभावली पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन।
थाना सिंभावली क्षेत्र के बढडा नहर पर हुई मुठभेड़।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें