NCR Live News

Latest News updates

बुलन्दशहर 4 शातिर चोर गिरफ्तार,कब्जे से चोरी किया हुआ विद्युत तार,कटे पोल, 2 चाकू व 1 महिन्द्रा ACE बरामद।

बुलन्दशहर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 28.07.2025 को थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर 04 शातिर चोरो को चोरी किये हुए विद्युत तार, कटे पोल, 02 अवैध चाकू व 01 महिन्द्रा ACE सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं- 711/25 धारा 317(5) बीएनएस व 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं तथा बरामद महिन्द्रा ACE को MV ACT मे सीज किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-*
1. सोनू उर्फ राजू पुत्र तस्ब्बुर निवासी के ब्लाक की झुग्गी कस्बा व थाना सीलमपुर दिल्ली।
2. यामीन पुत्र करीम निवासी तिलबेगमपुर थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
3. अजीत कुमार राय पुत्र वीरकान्त राय निवासी प्रताप नगर 115 एफ थाना छावनी पटियाला पंजाब।
4. संजय सिंह पुत्र वासूदेव सिंह निवासी भेसरोली थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर।

 

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें