एनसीआर लाइव : नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 04/05.08.2025 की रात्रि थाना सेक्टर 20 पुलिस टीम द्वारा डीएलएफ मॉल के निकट नाले के पास चैकिंग की जा रही थी तभी मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति सामने से आते हुये दिखाई दिये जिन्हें पुलिस बल द्वारा रूकने का इशारा किया गया लेकिन वह नही रुके और भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया।
बदमाश मोटर साईकिल से भागते हुए सेक्टर 18 नोएडा स्थित मल्टिलेवल पार्किग के समीप जंगल की ओर पहुँचे और अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही मे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान हरिश्चन्द्र उर्फ़ हरिया पुत्र भृगुनाथ निवासी हाल पता गली नंबर 6 प्रताप नगर थाना प्रताप नगर दिल्ली मूल पता ग्राम सरेनू थाना गौरा बादशाहपुर जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश उम्र करीब 44 वर्ष के रूप में हुयी है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक खोखा कारतूस .315 बोर तथा एक मोटर साईकिल फर्जी नम्बर प्लेट लगी काले रंग की पल्सर बरामद हुयी है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है तथा बदमशा का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने मे सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र मे इसी मोटर साईकिल से राह चलते व्यक्तियो से मोबाईल व चैन स्नैचिंग की घटना करते है।अभियुक्तगण घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल से दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र मे घुम घुम कर अकेले चलते हुये महिलाओ व बुजुर्गाे से मौका देखकर मोबाईल व चैन छीन कर अस्लाह दिखाते हुये भाग जाते है।
More Stories
सूरजपुर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल व 2 अवैध चाकू बरामद।
बुलन्दशहर एटीएम बदलकर लोगों के रुपये निकालने वाले गिरोह के 3 शातिर सदस्य गिरफ्तार,कब्जे से 37 एटीएम कार्ड,2 मोबाइल फोन,अवैध असलहा,अवैध चाकू,घटना 1 मोटरसाइकिल व 1 गाडी बरामद।
थाना साइबर क्राइम नोएडा पुुलिस द्वारा वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 1,70,00,000 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले गैंग के 3 साइबर अभियुक्त गिरफ्तार।