बुलन्दशहर जनपद में तलाश वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18/19.08.2025 की रात्रि को थाना खुर्जा देहात पुलिस टीम माछीपुर गांव के बम्बे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिनको रूकने का इशारा किया गया, नही रुके तथा बाइक को तेजी से मोड़कर अगवाल फ्लाईओवर के नीचे किर्रा मोड़ की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबन्दी की गई तो अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 01 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया तथा दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, जिसकी कॉम्बिंग कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। *घायल बदमाश की पहचान जुनैद पुत्र जहीर निवासी निकट भंगीवाला पुल मौ0 नरसलघाट थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर* के रुप में हुई हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस,बाइक व लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
उल्लेखनीय है कि उक्त बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे/अपराधी हैं। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा 07-08 दिन पूर्व थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत खुर्जा अड्डा पर मोबाइल-फोन छीन कर भाग जाने की घटना कारित की गयी थी। गिरफ्तार अभियुक्त जुनैद उपरोक्त के विरुद्ध जनपद में लूट/चोरी/गैंगस्टर अधि0 आदि से सम्बन्धित 16 मुकदमे पंजीकृत है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के निरंतर प्रयास किये जा रहे थे।*
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि 07-08 दिन पूर्व मैने ये मोबाइल फोन छीना था जिसको आज हम लोग बेचने के लिए जा रहे थे।
More Stories
सूरजपुर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल व 2 अवैध चाकू बरामद।
बुलन्दशहर एटीएम बदलकर लोगों के रुपये निकालने वाले गिरोह के 3 शातिर सदस्य गिरफ्तार,कब्जे से 37 एटीएम कार्ड,2 मोबाइल फोन,अवैध असलहा,अवैध चाकू,घटना 1 मोटरसाइकिल व 1 गाडी बरामद।
थाना साइबर क्राइम नोएडा पुुलिस द्वारा वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 1,70,00,000 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले गैंग के 3 साइबर अभियुक्त गिरफ्तार।