ग्रेटर नोएडा सोमवार को जिलाधिकारी मेधारूपम को ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की ओर से मानद सदस्य स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष नरेंद्र भाटी सहित कैलाश चंद, कपिल चौधरी, संदीप ओझा, देवेंद्र भाटी, जितेंद्र सिसोदिया, बॉबी भाटी व विक्की भाटी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।