August 30, 2025

NCR Live News

Latest News updates

गौतम बुद्ध नगर जिले में फुटबॉल और हॉकी ट्रायल संपन्न, चयनित खिलाड़ी मंडल स्तरीय मुकाबलों के लिए तैयार।

गौतम बुद्ध नगर 25 अगस्त, 2025जिला खेल कार्यालय गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ प्रशिक्षक डॉ परवेज अली ने बताया कि जनपद में एस्टर पब्लिक स्कूल डेल्टा टू ग्रेटर नोएडा में आज जिला स्तरीय समन्वय सब जूनियर फुटबॉल बालक प्रतियोगिता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का जिला स्तरीय ट्रायल संपन्न हुआ। चयन प्रक्रिया के दौरान प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आयोजित प्रतियोगिता में फुटबॉल में सुमित, युवान, अथर पुंडीर, वंश, यश त्यागी, आरव चौधरी, आर्यमन सिंह, यावर हबीब, अयान राय, आकाश, आरव सेशन एवं अरुण सेशन का चयन किया गया है। वहीं हॉकी में शिवम रावल, सुमित, लक्ष्य शर्मा, रुद्रांश भाटी, जितेश कुमार, शौर्य शर्मा, आर्यन सिंह एवं उज्जवल चौहान का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ियों के मंडल स्तरीय ट्रायल फुटबॉल के लिए 26 अगस्त 2025 को तोपखाना ग्राउंड मेरठ तथा हॉकी के लिए 27 अगस्त 2025 को कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ में प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे। फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन जिला सचिव वाजिद अली तथा हॉकी खिलाड़ियों का चयन नीरज द्वारा किया गया।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

About Author