October 15, 2025

NCR Live News

Latest News updates

गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के छात्र शिवांकर ने दस मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई किया।

एनसीआर लाइव : ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के बी. आर्किटेक्चर के छात्र शिवांकर ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में प्री नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है।


जयपुर की जगतपुरा शूटिंग रेंज में 30 अगस्त से 7 सितंबर तक आयोजित 48वीं उत्तर प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में शिवांकर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए युवा वर्ग में 301 प्रतिभागियों में से 16वीं तथा सीनियर वर्ग में 380 में से 22वीं रैंक हासिल की। इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्होंने प्री नेशनल में जगह बनाई। इससे पूर्व, मथुरा में आयोजित प्री स्टेट चैंपियनशिप में शिवांकर ने कांस्य पदक जीतकर स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई किया था।
जानकारी साझा करते हुए आर्किटेक्चर विभाग के अध्यक्ष अनंत प्रताप सिंह ने बताया कि, शिवांकर गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्चर विभाग के प्रथम वर्ष का छात्र हैं। उनकी इस उपलब्धि पर विभाग और उनके कोच ओम गुप्ता बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । आर्किटेक्चर विभाग के अध्यक्ष अनंत प्रताप सिंह और गौरव कुमार शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता आने वाले समय में उनके लिए बड़े अवसरों का द्वार खोलेगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने भी शिवांकर की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे छात्र न केवल अकादमिक क्षेत्र में, बल्कि खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। शिवांकर की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। मुझे विश्वास है कि वे आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विश्वविद्यालय और देश का नाम रोशन करेंगे।”
शिवांकर की सफलता ने न केवल उनके परिवार और शिक्षकों को गर्वित किया है, बल्कि विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों को भी खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।

About Author