एनसीआर लाइव : ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा अस्पताल में पेशेंट सेफ्टी वीक मनाया जा रहा है। इसकी इस वर्ष का विषय “प्रत्येक नवजात शिशु और प्रत्येक बच्चे के लिए सुरक्षित देखभाल है, जो बच्चों की स्वास्थ्य सेवाओं में सुरक्षा में सुधार पर केंद्रित है। । इस दौरान विभिन्न विभागों के की तरफ से मरीजों और स्टाफ को जागरूक और प्रदर्शनी लगाई जा रही है।

शारदा अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ राममूर्ति ने बताया कि सप्ताह के दौरान समस्त स्टाफ को मरीजों की सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर अस्पताल में आने वाले हर मरीज की सुरक्षा, बेहतर इलाज आदि के बारे में कर्मचारियों पैरामेडिकल स्टॉफ को जानकारी दी जा रही है। मरीज की सुरक्षा से जुड़े व अन्य मुद्दों पर स्टाफ में जागरूकता विकसित किया जा रहा है। मेडिकेशन ऐप व मेडिकेशन सेफ्टी के मोमेंट्स के बारे में जानकारी देकर मरीजों को जागरूक किया जा रहा है। सप्ताह के दौरान अलग अलग तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इस वीक का उद्देश्य मरीजों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देने और चिकित्सा स्टाफ को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराना है।



More Stories
दो नन्हे दिल,दो बड़ी लड़ाइयाँ,और एक जीवनदायी परिणाम,यथार्थ अस्पताल में,20 दिन के नवजात और 7 साल के बच्चे में किए गए जीवन रक्षक हृदय ऑपरेशन।
शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज द्वारा जैव विविधता पार्क, सेक्टर 137 कैंप लगाया।
युवाओं में तेजी से बढ़ रहा डायबिटीज़ का खतरा,हर पाँचवां ओपीडी मरीज डायबिटीज़ से पीड़ित, कोविड के बाद बढ़े मामले।