October 14, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा वेस्ट प्रोसेस न करने पर 25 हजार रुपए का जुर्माना।

एनसीआर लाइव: ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने *शनिवार* को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-4 स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी का निरीक्षण किया। सोसाइटी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल-2016 के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। निरीक्षण करने गई टीम को जगह- जगह गार्बेज पड़ा मिला। अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों और सोसाइटी के मेंटेनेंस ऑफिस के स्टाफ को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल-2016 के अंतर्गत बल्क वेस्ट जनरेटर के लिए निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन करने की चेतावनी दी गई। सोसाइटी पर 25,200 रुपए की पेनल्टी भी लगाई गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बल्क वेस्ट जेनरेटरों के यहां कूड़ा प्रबंधन का नियमित निरीक्षण करने में लापरवाही बरतने पर विभागीय टीम को कड़ी फटकार लगाई। एसीईओ ने टीम को बीडब्ल्यूजी का नियमित निरीक्षण करने और खामी पाए जाने पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। लापरवाही करने पर टीम के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। साथ ही बल्क वेस्ट जनरेटरों को भी कूड़े का उचित प्रबंधन करने की अपील की है। उन्होंने बल्क वेस्ट जनरेटर की परिसर में गंदगी मिलने या फिर ग्रेटर नोएडा में इधर-उधर कूड़ा फेंकने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी

About Author