October 14, 2025

NCR Live News

Latest News updates

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 6–7 अक्टूबर 2025 को आयोजित होंगे अभिधम्म दिवस समारोह और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) यह घोषणा करते हुए गर्व का अनुभव कर रहा है कि अभिधम्म दिवस समारोह एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 6 और 7 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। यह कार्यक्रम इंटरनेशनल बौद्ध कॉन्फेडरेशन (IBC) तथा स्कूल ऑफ बौद्ध स्टडीज़ एंड सिविलाइजेशन (SoBSC), गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।
सम्मेलन का विषय है:
“बौद्ध विचार के समझ में अभिधम्म की प्रासंगिकता: ग्रंथ, परंपरा और समकालीन संदर्भ।”
यह दो दिवसीय शैक्षणिक एवं आध्यात्मिक आयोजन विश्वभर से विद्वानों, साधकों और चिंतकों को एक मंच पर लाएगा, जहां वे बौद्ध दर्शन, ग्रंथीय परंपराओं और आधुनिक संदर्भ में अभिधम्म के महत्व पर विमर्श करेंगे।
आज गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया, जिससे इस महत्वपूर्ण आयोजन के प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत हुई।
डॉ. चिंतला वेंकटा शिवसाई, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के निदेशक,बौद्ध अध्ययन एवं सभ्यता विभागाध्यक्ष तथा अंतरराष्ट्रीय मामलों के निदेशक, ने सम्मेलन की विषय-वस्तु का विस्तारपूर्वक परिचय देते हुए इसके शैक्षणिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में अनेक प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख हैं:
प्रो. एन. पी. मेलकानिया, डीन, स्कूल ऑफ बौद्ध स्टडीज़ एंड सिविलाइजेशन (SoBSC), मोहन सिंह गुसाईं, उपनिदेशक, इंटरनेशनल बौद्ध कॉन्फेडरेशन (IBC), संदीप नेगी, वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, IBC एवं बौद्ध संकाय के सदस्य की गरिमामयी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम के अंतरराष्ट्रीय स्वरूप और सहयोगात्मक भावना को और सशक्त किया।
विश्वभर से बौद्ध विद्वानों, आचार्यों और विद्यार्थियों की भागीदारी के साथ, यह आयोजन अभिधम्म जैसे बौद्ध दर्शन के आधारभूत ग्रंथ की गहन समझ और उसके समकालीन महत्व पर एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। यह कार्यक्रम बौद्ध संकाय द्वारा तीसरी बार आईबीसी के साथ विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जा रही है। पिछले दोनों कार्यक्रम काफ़ी सफल रहे थे और इस बार भी विगत वर्षों की भांति सफल रहेगी।

About Author