October 14, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में 2-अक्टूबर के अवसर पर 6वीं माइक्रो मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

एनसीआर लाइव: ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में 2-अक्टूबर के अवसर पर 6वीं माइक्रो मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस बार माइक्रो मैराथन की थीम “स्वदेशी” थी, जिससे भारत को विकसित बनाने का आह्वान किया गया ।

माइक्रो मैराथन का उद्घाटन एवं विजेताओं को ट्रॉफी वितरण अंतरराष्ट्रीय शूटिंग चैंपियन आरुषि गुप्ता ने किया, जिन्होंने दौड़ने वाले प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे इस आयोजन में बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं का उत्साह देख कर अभिभूत हैं । युवाओं को अपने स्वास्थ्य और खेल कूद पर विशेष ध्यान देना चाहिए ।

इस माइक्रो मैराथन के प्रायोजक GNIOT और Greater Noida World School थे। इस अवसर पर GNIOT के डायरेक्टर डॉ. भूपेंद्र कुमार सोम ने भी मैराथन में भाग लेने को स्वास्थ्य की ओर बढ़ाया गया पहला कदम बताया और ऐसी पहल को हमेशा सहयोग देने की पेशकश की । GiMS के CEO श्री स्वदेश कुमार सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया ।

भारत-रक्षक नाम की 5 किमी की पुरुषों की दौड़ में प्रथम पुरस्कार विक्रांत, दूसरा पुरस्कार हर्ष, एवं तीसरा पुरस्कार अनिरुद्ध को दिया गया । 5 किमी की महिलाओं की दौड़ में प्रथम पुरस्कार निहारिका चौधरी, दूसरा पुरस्कार सुमन चौधरी, एवं तीसरा पुरस्कार लक्ष्मी कुमारी को दिया गया ।

पीजीएफ माइक्रो मैराथन टीम के सुभाष चंद्र पाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 422 निवासियों ने भाग लिया और 11 रेस कैटेगरी में कुल 33 पुरस्कार दिए गए । मैराथन रेस में 1, 2 एवं 5 किमी की महिला और पुरुषों की अलग-अलग दौड़ में आयुवर्ग के अनुसार पुरस्कार दिए गए ।
इस आयोजन को सफल बनाने में अलंकार शर्मा, अरुण गोयल, अशोक चौधरी, सोमेश त्रिपाठी, अशोक बालियान आर बी सिंह, सौरभ मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, राम ललित, संजीव ठाकुर, अंकुर मोहन, निशांत सक्सेना, शंकर केशरी और सौरभ जिंदल, मोनिका शर्मा, रेनू पाल और मोनिका शर्मा जी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

About Author