October 14, 2025

NCR Live News

Latest News updates

शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज में ओरल हेल्थ ड्राइव का आयोजन।

एनसीआर लाइव:ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज के दंत विज्ञान संकाय के जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग ने लोगों के लिए ओरल हेल्थ ड्राइव का आयोजन किया। विश्वविद्यालय के कई छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने मौखिक स्वास्थ्य जांच के इस अवसर का लाभ उठाया। जागरूकता गतिविधियों के एक भाग के रूप में बीडीएस तृतीय वर्ष के छात्रों ने मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता पर केंद्रित एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज के कार्यवाहक डीन डॉ हेमंत ने कहा कि हम जो कुछ खाते-पीते हैं वो मुंह से होता हुआ ही पेट में जाता है, ऐसे में अगर मुंह ही साफ नहीं रहेगा तो स्वास्थ्य संबंधी अलग-अलग तरह की दिक्कतें हो सकती है। दांतों में पीलापन नजर आना, प्लाक जमना, मुंह से बदबू आना, जीभ पर सफेदी दिखना, मसूड़ों का सूजना और दांतों की सड़न खराब ओरल हेल्थ की तरफ इशारा करते हैं। ऐसे में मुंह की सही तरह से सफाई करना जरूरी है।

इस अभियान का नेतृत्व जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा ने अपनी समर्पित टीम, जिसमें डॉ साकची और डॉ फैसल शामिल है। डॉ वारशा,डॉ रितिका और अन्य विभागों के संकाय सदस्यों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया, जिन्हें पीजी छात्रों और प्रशिक्षुओं का समर्थन मिला।

About Author