October 14, 2025

NCR Live News

Latest News updates

जेवर विधायक ठा.धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियों को लेकर बैठक की,नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट न केवल प्रदेश के लिए,बल्कि देश के लिए गौरव का प्रतीक बनकर उभरेगा।

एनसीआर लाइव: नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट न केवल प्रदेश के लिए,बल्कि देश के लिए गौरव का प्रतीक बनकर उभरेगा और एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा।


नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट देश और पूरी दुनिया के पैसेंजर्स को बेहतरीन सुविधाएं तथा अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएगा”*
आज दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियों को लेकर नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि *”यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नए भारत के सपने को साकार करने में यह एयरपोर्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह न केवल प्रदेश के लिए,बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का प्रतीक बनकर उभरेगा और एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे के रूप में अपनी पहचान बनाएगा।”*


जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे। यह एयरपोर्ट केवल एक हवाई यात्रा का केंद्र नहीं, बल्कि प्रदेश और देश के लिए वैश्विक पहचान का प्रतीक और प्रधानमंत्री के ‘नए भारत’ के विज़न को साकार करने में अहम योगदान देने वाला एक मील का पत्थर होगा।”*
बैठक के बाद जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, आधुनिक तकनीक, उच्चस्तरीय सुरक्षा और ग्रीन पर्यावरण के साथ यह एयरपोर्ट देश और पूरी दुनिया के पैसेंजर्स को नई सुविधा व नया अनुभव देगा।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि *”नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट देश और पूरी दुनिया के यात्रियों को नई सुविधा तथा उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगा। अत्याधुनिक तकनीक,डिजिटल सुविधाएं और पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन इसे सिर्फ एक हवाई यात्रा केंद्र नहीं, बल्कि रोजगार, निवेश और औद्योगिक विकास के नए अवसरों का केंद्र भी बनाएगा।

About Author