October 14, 2025

NCR Live News

Latest News updates

जीएनआईओटी एमबीए संस्थान द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन।

एनसीआर लाइव:नॉलिज पार्क 2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य गांधी के सिद्धांतों और विचारों को युवा पीढ़ी के बीच प्रसारित करना था! विद्यार्थियों ने पोस्टरों के माध्यम से महात्मा गांधी जी के विचारों,आदर्शों और उनके जीवनमूल्यों एवं संदेशों की झलक पेश की। प्रतिभागियों ने रंग-बिरंगे पोस्टरों के माध्यम से गांधीजी के सत्य, अहिंसा, स्वदेशी, और सामाजिक सुधार के संदेश को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। जिसके बाद एमबीए में छात्र प्रियांशु स्वराज ने प्रथम तथा छात्रा निकिता भाटी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बीबीए में छात्रा गुंजन कुमारी ने प्रथम तथा जयना शर्मा ने दूसरा स्थान अर्जित किया! विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

संस्थान के निदेशक डा.अंशुल शर्मा ने विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गांधी जी के आदर्श एवं सिद्धांत आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं। निदेशक ने इस प्रतियोगिता के आयोजकों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं और उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करते हैं उन्होंने महात्मा गांधी के विचारों को जीवन में अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जाती रहेंगी।

इस मौक़े पर संस्थान के डीन डा.पंकज सिन्हा, विभागाध्यक्ष डा.राजकुमार, डा. सुशील मौर्य, डा. नकक्षत्रेष एवं मिस करिष्मा, डा.शिवानी चौधरी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

About Author