एनसीआर लाइव: ग्रेटर नोएडा। कल दिनांक 14 अक्टूबर को म्यू के पास अवैध कूड़ा गिराते हुए QRT टीम ने 3 ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा और आज सेल्टर 12 के पास एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया। महाप्रबंधक स्वास्थ्य आर भारती ने बताया कि चारों ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया और चारों पर पचास पचास हजार अर्थात कुल दो लाख रुपया जुर्माना लगाया गया।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।