November 19, 2025

NCR Live News

Latest News updates

किसान एकता महासंघ ने बड़ी धूमधाम से मनाया प्रथम स्थापना दिवस ।

एनसीआर लाइव ग्रेटर नोएडा:दनकौर:- शनिवार दिनांक 15 नवंबर को किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय सरंक्षक चौ बाली सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना जी की अध्यक्षता में प्रथम स्थापना दिवस समारोह का आयोजन डूंगरपुर रीलका गांव बड़ी धूमधाम हुआ इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष चौ अरविन्द सैकेटरी ने बताया संगठन का प्रथम स्थापना दिवस गौतम बुद्ध नगर जिले में मनाया गया

किसान एकता महासंघ संगठन का गठन एक वर्ष पूर्व किया था लगातार संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जहाँ भी किसान मज़दूर दबे कुचले की आवाज को दबाया जाता है वहां किसान एकता महासंघ उनकी आवाज बन कर बुलंद करने का कार्य करती है संगठन ने किसान हित में काफी लड़ाई लड़ी है प्रथम स्थापना दिवस पर महाराष्ट्र मध्यप्रदेश राजस्थान दिल्ली हरियाणा सहित कई प्रदेशों के हज़ारों की तादाद में कार्यकर्ता व पदाधिकारी पहुँचे सभी ने अपने अपने विचार रखे एवं संगठन को किस तरह आगे बढ़ाने का कार्य किया जाए उसकी रुपरेखा तैयार की गई इस मौके पर चौधरी बाली सिंह, गंगा प्रसाद पांडे, देवेंद्र सोमवंशी, सच्चिदानंद सिंह, बबली कसाना, रामानंद कसाना,पप्पू प्रधान, राकेश चौधरी, कर्मवीर भाटी, प्रवीण पहलवान, जितेंद्र शयौरान,, सुशील गुर्जर,सावित्री देवी,अजय कुमार,रवि नागर,अमित नागर , वीरू ठेकेदार,राजवीर ठेकेदार, मास्टर इंद्रपाल,राजू अधाना सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

About Author