एनसीआर लाइव: गौतम बुद्ध नगर 08 दिसंबर, 2025 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जनपद न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर अतुल श्रीवास्तव के प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में अपर जिला जज/ सचिव(पूर्णकालिक), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंद्र मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि 13/12/2025 को जनपद गौतमबुद्वनगर में मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विशेषतः आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामलें, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के मामले, बिजली व पानी से संबधित मामले, धारा 138 एन.आई. एक्ट के वाद, भू-राजस्व वाद, सेवा सम्बन्धित मामले एवं प्री-लिटीगेशन मामलों के साथ-साथ सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण योग्य अन्य विवाद, जिनमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना के अधीन सन्धि हेतु इच्छुक हो वह मामले राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किये जायेगे।



More Stories
गौतमबुद्धनगर क्रिसमस एवं नववर्ष के अवसर पर मनोरंजन गतिविधियों के संचालन से पूर्व सक्षम प्राधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य।
ग्रेटर नोएडा के 91 स्केटिंग खिलाडियों का चयन 20 से 21 दिसंबर को आगरा में होने वाली स्केटिंग राज्य चैंपियनशिप।
नोएडा के दो निजी स्कूलों को बॉम से उड़ाने की मिली धमकी,जानकारी मिलने पर नोएडा पुलिस हुई अलर्ट।