एनसीआर लाइव: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में कमिश्नरेट पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान-5.0 के अंतर्गत महिला एवं बच्चों की सुरक्षा, जागरूकता तथा सशक्तिकरण हेतु निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 11.12.2025 को थाना फेस-2 क्षेत्र में मिशन शक्ति टीम नियमित रूप से भ्रमण एवं पैट्रोलिंग कर रही थी। भ्रमण के दौरान टीम को एक लगभग 11 वर्षीय बालक क्षेत्र में अकेले व भटकी हुई स्थिति में मिलता हुआ दिखाई दिया। मिशन शक्ति टीम द्वारा मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए बच्चे से स्नेहपूर्वक बातचीत की गई तथा उसके परिजनों से संबंधित जानकारी एकत्रित करने का प्रयास किया गया। पूछताछ एवं वेरिफिकेशन के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त बालक पिछले लगभग 03 माह से गुमशुदा था, जिसकी तलाश परिजन लगातार कर रहे थे। थाना फेस-2 पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे के परिजनों से संपर्क स्थापित किया गया और समस्त विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर बालक को उसके पिता के सुपुर्द किया गया। अपने बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों ने नोएडा पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।



More Stories
नोएडा थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा फर्जी शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने के नाम 3 करोड रूपये की धोखाधड़ी/ठगी मे संलिप्त एक अभियुक्त गिरफ्तार।
नोएडा थाना फेज-1 पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़,विदेशों में रहने वाले NRI को बनाते थे निशाना, OTT रिचार्ज के नाम पर करते थे ठगी,6 लोगो को नोएडा से किया गिरफ्तार।
नोएडा थाना फेस-2 पुलिस द्वारा हर्ष फायरिंग करने वाला वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 अवैध पिस्टल व 1 जिंदा कारतूस बरामद।