एनसीआर लाइव:ग्रेटरनोएडा। बढ़ती ठंड को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 19 सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने का इंतजाम किया गया है। यह 19 स्थान जगत फार्म, परी चौक के पास सूरजपुर कसना रोड पर, परी चौक पुलिस चौकी के पास,सूरजपुर एंट्री पॉइंट, एच्छर सेक्टर 36 के गेट नंबर 4 के पास, अल्फा कमर्शल बेल्ट डोमिनोज के पास, अल्फा कमर्शियल बेल्ट एचडीएफसी बैंक के पास, कुलेसरा, कासना, सेक्टर बेटा 1 स्थित सीएम मार्केट,

शारदा अस्पताल के पास, ओमेगा शॉपिंग कांप्लेक्स यमुना प्राधिकरण के पास, दुर्गा टॉकीज रोटरी के पास, दो रेन बसेरा, हनुमान मंदिर बिसरख के पास, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति चौक, मेट्रो स्टेशन तुगल पुर के पास और पी थ्री गोलचक्कर के पास स्थित है। इन जगहों पर लोगों की आवाजाही अधिक रहती है । प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा है कि बताया कि जरूरत पड़ने पर और भी जगह पर अलाव जलाया जा सकता है।



More Stories
ग्रैप-4 के नियमों का उल्लंघन करने पर ग्रेनो प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई,कंपनियों और व्यक्तियों को मिलाकर 46 पर लगाई 49.45 लाख की पेनल्टी।
अग्र भागवत में वैश्य समाज की स्थापना व 18 गोत्रों की कथा का किया वर्णन।
ग्रेनो प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा में 3 जगहों पर रैन बसेरा बनाए,गरीब-बेसहारा लोगों को आसरा देने के लिए ग्रेनो प्राधिकरण की पहल।