एनसीआर लाइव:ग्रेटर नोएडा। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए गरीब-बेसहारा लोगों को रात गुजारने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 3 जगहों पर रैन बसेरा बनाए गए हैं। ये रैन बसेरा सेक्टर पी थ्री के बरातघर, परी चौक और डेल्टा टू के बरातघर में बने हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग जगहों पर रैन बसेरा बनाने के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते परियोजना विभाग ने सेक्टर पी थ्री के बरातघर, परी चौक मेट्रो लाइन के नीचे और डेल्टा टू के बरातघर में रैन बसेरा बनवा दिए हैं। इन रैन बसेरा में 25 -25 बिस्तर लगाए गए हैं। इनमें रात गुजारने वालों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति मिले तो उसे रैन बसेरों में जरूर पहुंचा दें। उन्होंने जरूरत पड़ने पर अन्य जगहों पर भी रैन बसेरा बनाए जाने की बात कही है।



More Stories
ग्रैप-4 के नियमों का उल्लंघन करने पर ग्रेनो प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई,कंपनियों और व्यक्तियों को मिलाकर 46 पर लगाई 49.45 लाख की पेनल्टी।
अग्र भागवत में वैश्य समाज की स्थापना व 18 गोत्रों की कथा का किया वर्णन।
बढ़ती ठंड को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा में 19 स्थान पर अलाव का इंतजाम।