December 20, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा के 91 स्केटिंग खिलाडियों का चयन 20 से 21 दिसंबर को आगरा में होने वाली स्केटिंग राज्य चैंपियनशिप।

एनसीआर लाइव:ग्रेटर नोएडा जिला ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष आकाश रावल ने बताया की 11 और 12 अक्टूबर को दूसरी जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन ग्रेटर नॉएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स स्टेडियम में आयोजित हुई थी
इस चैंपियनशिप में बालक व् बालिका 6 आयु वर्ग से 16 आयु वर्ग से ऊपर क़्वाड़, इनलाइन और टॉय इनलाइन स्केट वर्ग में जिले के 350 खिलाडियों से ऊपर अलग अलग स्कूल और क्लब से खेलने के लिए आए थे
जिसमे 42 बालिका और 49 बालकों का चयन राज्य चैंपियनशिप के लिए हुआ है
यह दूसरी राज्य चैंपियनशिप आयोजन 20 दिसंबर को आगरा के दयाल बाघ में स्तिथ बलूनी पब्लिक स्कूल में रिंक रेस और 21 दिसंबर को आगरा के छलेसर में स्तिथ डॉक्टर भीम राव आंबेडकर कैंपस में रोड रेस का आयोजन किया जा जायेगा
इस राज्य चैंपियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स स्केटिंग एसोसिएशन के द्वारा 20 और 21 दिसंबर को आगरा में आयोजन किया जा रहा है
गौतमबुद्ध नगर जिले के 91 खिलाडी इस दूसरी राज्य चैंपियनशिप में भाग ले रहे है
यह सभी खिलाडी ग्रेटर नॉएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स ग्रेटर नॉएडा स्टेडियम से आज रवाना हो रहे है
इस मौके पर खिलाडियों के माता पिता और स्केटिंग कोच बेहद खुश है उनके खिलाडियों ने कड़ी मेहनत करके जिले की टीम में अपनी जगह बनाई है
जिला रोलर स्केटिंग संघ के अध्यक्ष आकाश रावल ने जिले के सभी खिलाडियों को चयन होने पर शुभकामनाएं दी और कहा हमे अपने जिले के खिलाडियों पर पूरी उम्मीद है राज्य चैंपियनशिप में भी खिलाडी अपने जिले का नाम रोशन और जिले का परचम आगरा में लहराकर करके आएंगे
हमारे खिलाडी रोजाना ग्राउंड पर 4 घंटे पसीना बहाते है राष्ट्रीय चैंपियनशिप खेलने के लिए
जिले के खिलाडियों के साथ संजय कुमार, अनुज रावल, अंकित तिवारी, पवन गंगवार, संजीव कुमार जिला स्केटिंग कोच के रूप में नियुक्त किया गया हैं।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें