December 20, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा फर्जी शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने के नाम 3 करोड रूपये की धोखाधड़ी/ठगी मे संलिप्त एक अभियुक्त गिरफ्तार।

एनसीआर लाइव:नोएडा दिनांक 18-12-2025 को साइबर थाना नोएडा द्वारा संकलित सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये मु0अ0सं0-129/2025 धारा 318(4), 319(2) बी0 एन0 एस0 व 66 डी आई.टी.एक्ट से सम्बन्धित 03 करोड रूपये की धोखाधडी करने मे सम्मिलित एक अन्य अभियुक्त आमेन्द्र शाक्य पुत्र किशनपाल खाताधारक को जिला बदायूँ से गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
वादी मुकदमा ने दिनांक 20.11.2025 को मु0अ0सं0-129/2025 धारा 318(4), 319(2) बी0 एन0 एस0 व 66 डी आई.टी.एक्ट का अभियोग थाना साइबर क्राइम नोएडा पर अभियोग पंजीकृत कराया था, जिसमें साइबर अपराधी द्वारा वादी मुकदमा से एक महिला द्वारा फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर विश्वास कायम करके फर्जी प्लेटफार्म पर इन्वेस्टमेन्ट कर कम समय मे अधिक लाभ कमाने का लालच देकर विभिन्न खातो मे 03 करोड रूपये ट्रॉसफर कराकर धोखाधडी की गयी। जिससे संदिग्ध खातो पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फ्रीज कराया गया। उक्त अभियोग मे पूर्व मे 02 अभियुक्तों तेजपाल व रूपेन्द्र की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्त/खाताधारक ओमेन्द्र शाक्य के द्वारा बताया गया कि मेरे पडोसी गांव के तेजपाल जिसका सम्पर्क मुम्बई स्थित कुछ लोगो से है, जो कि करेन्ट खाता उपलब्ध कराने के बदले कमीशन देते है जिससे तुम अपने खाते मे आयी धनराशि के बदले अच्छी कमाई कर सकते हो, इस बात मे लालच मे आकर मैने अपने काजगात जीएसटी फर्म बनवाने के लिये तेजपाल को दे दिये, जिसके बाद तेजपाल के द्वारा मेरी फर्म से सम्बन्धित कागजात बनवाये गये, उक्त कागजात के द्वारा मैने बैक ऑफ बडौदा मे खाता खुलवाया, तथा उस खाते को लेकर तेजपाल के दोस्त रूपेन्द्र के साथ मुम्बई चला गया। खाता खोलने के मुझे 50000 रूपये प्रदान किये गये । मुम्बई में 07 दिन तक रहा, तथा 07 दिन बाद मुझे 50000 रूपये दिये गये। इस प्रकार खाताधारक अभियुक्त को अपने करेन्ट खाते के बदले 01 लाख रूपये मिले। विवेचना से प्राप्त तथ्यो/साक्ष्य से उक्त खाते मे करीब 01 करोड रूपये आना पाया गया। एनसीआरपी पोर्टल पर खातो के सम्बन्ध मे उ0प्र0, कर्नाटक, तेलंगाना राज्यो में 05 शिकायते दर्ज होना पाया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
आमेन्द्र शाक्य पुत्र किशनपाल निवासी ग्राम डौरी नरोत्तमपुर थाना सिविल लाईन बदायूँ, यूपी, उम्र 20 वर्ष ।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें