December 21, 2025

NCR Live News

Latest News updates

सूरजपुर लोटस पार्क सोसायटी में अवैध समिति पर सोसायटी के निवासियों ने लगायें आरोप,करोड़ों के लेन-देन और पुलिस दबाव के गंभीर दावे,सोसायटी की महिलाओं ने प्रशासन और मीडिया से न्याय की लगाई गुहार।

एनसीआर लाइव: ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर स्थित लोटस पार्क सोसायटी में रहने वाले निवासियों ने वर्तमान समिति पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन और मीडिया से न्याय की गुहार लगाई है। सोसायटी निवासियों का कहना है कि मौजूदा समिति बीते तीन वर्षों से बिना किसी वैधानिक चुनाव के अवैध रूप से काम कर रही है और बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं की जा रही हैं।

निवासियों के अनुसार, सोसायटी में करीब 312 परिवार रहते हैं और वार्षिक आय लगभग 80 लाख से 1 करोड़ रुपये के बीच है, लेकिन इसके बावजूद न तो आय-व्यय का ऑडिट कराया गया और न ही किसी प्रकार की पारदर्शिता बरती जा रही है। आरोप है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट से ऑडिट नहीं कराया गया, न GST पंजीकरण है, न GST और इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए हैं। पेंटिंग कार्य के नाम पर 25 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च दिखा दी गई, जबकि न तो टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई, न गारंटी ली गई और काम की गुणवत्ता भी बेहद खराब बताई जा रही है।

सोसायटी निवासी ममता भाटी ने आरोप लगाया कि सूरजपुर कस्बा चौकी के इंचार्ज इसी सोसायटी में रहते हैं और वर्तमान में जो लोग गलत तरीके से समिति के पदाधिकारी बनकर बैठे हैं, उन्होंने उन्हें सोसायटी में विशेष सुविधाएं दे रखी हैं। इसी कारण पुलिस का खुला संरक्षण समिति को मिल रहा है। ममता भाटी का कहना है कि जो भी व्यक्ति समिति के पदाधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे पुलिस द्वारा धमकाया जाता है, चौकी बुलाकर झूठे मामलों में फंसाने का दबाव बनाया जाता है और चुप रहने को कहा जाता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की गई है, लेकिन अब तक चौकी इंचार्ज के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।वहीं सोसायटी की एक अन्य महिला निवासी ने आरोप लगाया कि समिति के पदाधिकारी गलत तरीके से सोसायटी चला रहे हैं और अपने गलत इरादों को लेकर निवासियों पर दबाव बनाते हैं। महिलाओं के साथ बदतमीजी और अभद्र व्यवहार किया जाता है। जो भी व्यक्ति समिति के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे झूठे मामलों में जेल भेजने की धमकी दी जाती है।निवासियों ने बताया कि इन सभी मामलों की शिकायत रजिस्ट्रार कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, सीपी कार्यालय, पुलिस कमिश्नरेट, आयकर विभाग और GST विभाग में की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सोसायटी निवासियों ने स्वतंत्र जांच, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पारदर्शी व लोकतांत्रिक व्यवस्था लागू कराने की मांग की है।इस दौरान ममता भाटी, प्रतिभा द्विवेदी, रीता सिंह, अम्रता झा, मोनिका सिंह, मेघा दीक्षित, निधि व रीता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें