December 21, 2025

NCR Live News

Latest News updates

एसोसिएशन ऑफ़ एनर्जी इंजीनियर्स, दिल्ली चैप्टर की 14वीं वार्षिक आम सभा तथा ऊर्जा संरक्षण और प्रबंधन पर एक राष्ट्रीय सेमिनार शारदा विश्वविद्यालय,ग्रेटर नोएडा के बोर्ड रूम में आयोजित की गई।

एनसीआर लाइव: एसोसिएशन ऑफ़ एनर्जी इंजीनियर्स, दिल्ली चैप्टर की 14वीं वार्षिक आम सभा तथा ऊर्जा संरक्षण और प्रबंधन पर एक राष्ट्रीय सेमिनार शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के बोर्ड रूम में आयोजित किया गया I चैप्टर प्रेसिडेंट, डॉ. आर के यादव ने स्वागत भाषण दिया। शारदा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शिवराम खरा ने ऊर्जा संरक्षण और भविष्य की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला I ऐ ई ई साउथ एशिया के उपाध्यक्ष डॉ. बिनॉय चौधरी, पुणे चैप्टर के अध्यक्ष विनय गाडिकार तथा पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, कोलकाता, नागपुर आदि चैप्टर्स के अध्यक्ष और सचिव ऑनलाइन जुड़े, और उन्होंने इस ऊर्जा संरक्षण की पहल और चैप्टर के विकास के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया। मीटिंग में पेरेंट बॉडी, AEE अटलांटा के साथ मिलकर एनर्जी एफिशिएंसी और सस्टेनेबल तरीकों को आगे बढ़ाने के मिशन पर ज़ोर दिया गया। सेमिनार का संयोजन शारदा विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ परमानन्द द्वारा किया गया तथा डॉ सुमन लता ने सञ्चालन किया ।

प्रो. विवेक ने 2025 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की,जिसमें मुख्य उपलब्धियों में, 30 अगस्त, 2025 को IISWBM कोलकाता में आयोजित नेट ज़ीरो कॉन्फ्रेंस तथा पूरे भारत में नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के लिए 6 नवंबर, 2025 को एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
डॉ. प्रेम प्रकाश मित्तल को AEE इंटरनेशनल एनर्जी इंजीनियर ऑफ द ईयर 2025 के लिए रनर-अप के रूप में सम्मानित किया गया।


AGM में 2026 के लिए निदेशक मंडल का चुनाव हुआ जिसमें सर्वसम्मति से डॉ. आरके यादव को अध्यक्ष, एसी वर्मा, अतर सिंह, और प्रवीण कुमार सूद को उपाध्यक्ष, प्रो. विवेक कुमार को सचिव, विपिन रोहिला को संयुक्त सचिव, अजय सिंह को कोषाध्यक्ष, जीपी कुमावत को संयुक्त कोषाध्यक्ष तथा एस एस मान, डॉ. अल्पना गोयल, और डॉ. योगेश गुप्ता को कार्यकारी सदस्य के रूप में चुना गया I
सेमिनार के तकनीकी सत्र में रोहित दत्त पालीवाल द्वारा भारतीय कार्बन बाज़ार (ICM), प्रवीण कुमार सूद द्वारा EV चार्जिंग और बैटरी प्रौद्योगिकी पर, विक्रांत के अग्रवाल द्वारा EV चार्जिंग स्टेशन और होम ऑटोमेशन सिस्टम पर तथा विपिन रोहिल्ला द्वारा ESCO मॉडल और M&V पर अपना व्याख्यान दिया I
लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष नरेश कुमार गुप्ता ने एकेडेमिया, उद्योग और प्रोफेशनल संघठनों के एक साथ मिलकर कार्य करने पर जोर दिया
कार्यक्रम में सुनील श्रीवास्तव,रविंद्र जोशी, डॉ उषा तिवारी, डॉ मुखोपाध्याय, डॉ सी मोहन, आदि विभिन्न फैकल्टी, छात्र और ऊर्जा पेशेवर उपस्थित रहे I

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें