December 27, 2025

NCR Live News

Latest News updates

जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर खुशियों की धूम,छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर मनाया उत्सव।

एनसीआर लाइव:ग्रेटर नोएडा स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (जीआईएमएस) में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर भव्य एवं उल्लासपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया, जिससे पूरा परिसर उत्सव के रंग में रंग गया।


कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। क्रिसमस कैरोल्स, नृत्य और रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने क्रिसमस के सांस्कृतिक एवं मानवीय मूल्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।


इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया।
कॉलेज परिसर को क्रिसमस की थीम पर भव्य रूप से सजाया गया था। झिलमिलाती रोशनी, सुसज्जित क्रिसमस ट्री और रंग-बिरंगे सजावटी तत्वों ने परिसर की शोभा को और बढ़ा दिया। कार्यक्रम में सांता क्लॉज की विशेष उपस्थिति आकर्षण का केंद्र रही। सांता द्वारा उपहार वितरण ने छात्रों में खास उत्साह भर दिया। छात्रों ने सांता के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और इस पल को यादगार बनाया।
इस अवसर पर *जीआईएमएस संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह* ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा,
“क्रिसमस प्रेम, करुणा और एकता का पर्व है। ऐसे आयोजन न केवल सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि छात्रों में आपसी सहयोग, सकारात्मक सोच और सामूहिकता की भावना भी विकसित करते हैं।जीआईएमएस परिवार सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।”
कॉलेज प्रशासन ने भी सभी को शुभकामनाएं देते हुए आपसी भाईचारे, सद्भाव और सहयोग की भावना को बनाए रखने की अपील की। छात्रों ने इस आयोजन को अत्यंत यादगार बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम उन्हें तनावमुक्त करते हैं और आपसी संबंधों को मजबूत बनाते हैं।
इस प्रकार,जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में आयोजित क्रिसमस की पूर्व संध्या का यह भव्य आयोजन सभी के लिए आनंद, उल्लास और नई ऊर्जा का स्रोत बना।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें