January 16, 2026

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को ग्रामीण क्षेत्रों से बेहतर कनेक्टिविटी देने की दिशा में बड़ा कदम,मुंबई–दिल्ली एक्सप्रेसवे से नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कनेक्टिविटी मार्गों का विधायक जेवर ने किया निरीक्षण।

एनसीआर लाइव :नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को ग्रामीण क्षेत्रों से बेहतर एवं सुगम कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 13 जनवरी 2026 को जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मुंबई–दिल्ली एक्सप्रेसवे से नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को जोड़ने वाले प्रस्तावित मार्गों एवं उनके आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेवर के विधायक  धीरेन्द्र सिंह ने उन प्रमुख मार्गों का जायजा लिया,

जो उत्तर प्रदेश को हरियाणा राज्य से जोड़ते हैं। इस दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास के तहत यमुना एक्सप्रेसवे को अतिरिक्त कनेक्टिविटी देने हेतु ग्राम फलैदा से होते हुए हरियाणा के ग्राम सोलडा तक सीधा मार्ग विकसित किया जा रहा है, जिससे हरियाणा का सोलडा गांव सीधे जेवर से जुड़ सकेगा। इसके साथ ही हरियाणा के ग्राम बागपुर, जहां बीच में पुरानी यमुना नदी प्रवाहित होती है, वहां आवागमन की समस्या के समाधान के लिए 6 करोड़ 39 लाख की धनराशि से कनेक्टिविटी कार्य को स्वीकृति दिलाई गई है, जिससे दोनों राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों को सीधा लाभ मिलेगा।


इसके अतिरिक्त जनपद बुलंदशहर से झाझर होते हुए रबूपुरा आने वाले मार्ग को भी विकसित किया जा रहा है। इस मार्ग का झाझर से खेड़ा भाईपुर अंडरपास तथा फिल्म सिटी तक 10 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण कराया जा रहा है, जिससे यातायात व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। इस अवसर पर विधायक श्री धीरेंद्र सिंह ने कहा *“नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के संचालन के बाद यमुना एक्सप्रेसवे, ग्रेटर नोएडा एवं नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात का दबाव बढ़ना स्वाभाविक है। हमारा निरंतर प्रयास है कि हरियाणा प्रांत से विभिन्न वैकल्पिक मार्ग विकसित किए जाएं, ताकि जाम की स्थिति में आमजन को सुगम और सुरक्षित विकल्प मिल सके। इसी क्रम में हरियाणा के मंझावली से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले मार्ग को भी युद्धस्तर पर विकसित किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र को एक और महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।”*
जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि *”उनका उद्देश्य केवल एयरपोर्ट तक पहुंच सुनिश्चित करना नहीं, बल्कि ग्रामीण, औद्योगिक एवं अंतरराज्यीय आवागमन को मजबूत कर क्षेत्र के समग्र विकास को गति देना है।

About Author