गाजियाबाद संवाददाता
कौशांबी स्थिल एंजेल मॉल के एक रेस्टोरेंट में पुलिस व प्रशासन की टीम ने संयुक्त् रूप से छापा मार। यहां अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा था। पुलिस ने 50 से अधिक युवक-युवतियों को संचालक व प्रबंधक समेत मौके पर दबोच लिया। पुलिस ने रेस्टोरेंट से शराब व हुक्का भी बरामद किया है। सभी के खिलाफ कोविड 19 अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। नो रूल्स रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से शराब और हुक्के परोसे जा रहे थे। पुलिस ने छापेमारी में 50 से अधिक युवक-युवतियों को पकड़ा है। एक साथ इतनी भीड़ होने से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका थी। एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह के मुताबिक नो रूल्स नामक रेस्टोरेंट ओर बार में सोशल डिस्टेंस को ताक पर रखकर हुक्का बार संचालित किया जा रहा था। रेस्टोरेंट पर पुलिस ओर प्रशासन ने मिलकर छापा मारकर इसमें संलिप्त सभी लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं,एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर मॉल स्थित नो रूल्स रेस्टोरेंट और बार में बड़ी संख्या में युवक और युवतियां जमा थे, जो शराब और हुक्का पी रहे थे। जिला प्रशासन की टीम के साथ रेस्टोरेंट में छापा मारा तो धुएं का गुब्बार भरा मिला। शराब और बीयर के जाम झलकाते हुए युवक-युवतियां मिलीं, जिन्होंने शारीरिक नियमों को भी ताक पर रख दिया। पुलिस के मुताबिक रेस्टोरेंट संचालक, प्रबंधक व अन्य स्टाफ समेत 50 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है। सभी के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट और अन्य कानूनी धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।
More Stories
लखनऊ -उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दिल्ली-NCR क्षेत्र में पटाखों के निर्माण,भंडारण,बिक्री (ऑनलाइन सहित) उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया।
राजीव शुक्ला बने BCCI कार्यवाहक अध्यक्ष।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनकी स्मृतियों को किया नमन,खेल दिवस पर सीएम योगी ने 88 पदक विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान। ।